नई दिल्ली: गुजरात में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेन्द्र सिंह वाघेला ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघाणी को लेटर लिखकर अपना इस्तीफा दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि वाघेला ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है.





बता दें कि पिछले साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले महेन्द्र सिंह वाघेला ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. तब उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था और न ही किसी पार्टी में शामिल हुए थे. लेकिन इस साल जुलाई में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली थी. वह दो बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं.


मध्य प्रदेश: बीजेपी की खस्ता हालत से चिंता में RSS, कट सकते हैं 70 से ज्यादा विधायकों के टिकट


साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले महेन्द्र सिंह वाघेला के पिता और तत्कालीन विधायक शंकर सिंह वाघेला ने भी कांग्रेस के खिलाफ बगावत कर दी थी. नतीजतन 13 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ दी थी. उनमें से कुछ बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे और चुनाव लड़ा था. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें इस बार कम हुई थी, लेकिन उसने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया था.


यह भी देखें