मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को आज पेट में अधिक दर्द की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शरद पवार को रविवार को भी पेट में दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया था.
जांच रिपोर्ट में पता चला कि उनके गॉल ब्लैडर में समस्या है. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराने और एंडोस्कोपी व सर्जरी करने की बात कही थी. हालांकि पेट में दर्द की शिकायत के चलते आज ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, ''हमारी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को कल एंडोस्कोपी और सर्जरी प्रक्रिया के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाना था, लेकिन उन्हें फिर से पेट में दर्द हो रहा है. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.''
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाइपास सर्जरी सफल रही, राजनाथ सिंह ने डॉक्टरों को दी बधाई