Sharad Pawar Resignation: शरद पवार वापस ले सकते हैं इस्तीफे का फैसला, अजित पवार से कही ये बात

Sharad Pawar News Highlights: शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उनके इस एलान के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

ABP Live Last Updated: 02 May 2023 06:21 PM
Sharad Pawar Resign: शरद पवार फैसला वापस लें, नहीं तो इस्तीफा दे दूंगा- एनसीपी विधायक

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के अमलनेर विधानसभा से एनसीपी विधायक अनिल पाटिल ने शरद पवार को पत्र लिखकर कहा कि शरद पवार पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले अपने फैसले को वापस लें. अगर शरद पवार साहब ऐसा नहीं करते हैं तो मैं अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दूंगा.

Sharad Pawar Resign: अजित पवार ने बताया कि क्या बोले शरद पवार

अजित पवार ने बताया कि शरद पवार ने कहा है महाराष्ट्र में कई पदाधिकारी ने इस्तीफा दिया है, वो तुरंत रोक दो. शरद पवार ने लोगों को भावनाओं को गंभीरता से लिया है. उनकी बातों पर विचार करेंगे और कुछ समय में अपना फैसला सुनायेंगे. उन्होंने ये फैसला एक दिन में तो लिया नहीं होगा पर उन्होंने समय की मांग की है, उन्हें देना चाहिये.

Sharad Pawar Resign: अजित पवार कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे

व्हाई बी चौहान सेंटर में अजित पवार फिर छगन भुजबल के साथ कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. सुप्रिया सुले वहीं पर पहले से मौजूद हैं. अजित पवार ने बताया कि शरद पवार ने कहा है मुझे 2-3 दिन और चाहिये विचार करने के लिए.

Sharad Pawar Resign: शरद पवार के आवास से निकले अजित और रोहित पवार

एनसीपी नेता अजित पवार और रोहित पवार सिल्वर ओक से निकल गए हैं. एनसीपी नेता शरद पवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद जोरदार विरोध किया है.

Sharad Pawar Resign: इस्तीफे की वजह बताना मुश्किल है- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है कि उनके (शरद पवार) इस्तीफे की क्या वजह है. वे वरिष्ठ नेता हैं, उनके समकालीन बहुत कम ही नेता हैं जो अब राजनीति में सक्रिय हैं. अभी भी वे राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन उन्होंने किस कारणवश इस्तीफा दिया है यह कहना मुश्किल है. 

Sharad Pawar Resign: एनसीपी कार्यकर्ताओं को फैसला स्वीकार नहीं

एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा पर पार्टी की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजिया खान ने कहा कि एनसीपी में एक भी कार्यकर्ता ऐसा नहीं है जो इस फैसले को स्वीकार करे. हम सभी पवार साहब से इसे वापस लेने का आग्रह कर रहे हैं.

Sharad Pawar Resign: सभी नेता उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे- पटेल

एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पार्टी में इसे (शरद पवार के इस्तीफे) लेकर कोई बातचीत नहीं हुई. मैंने उनसे पूछा, उन्होंने हमसे सलाह क्यों नहीं ली? सभी प्रमुख नेता उनके पास जाएंगे और उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे.

Sharad Pawar Resign: एनसीपी का अंदरूनी मामला- फडणवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पवार साहब का फैसला एनसीपी का अंदरूनी मामला है. यह उनका निजी फैसला है. वह एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने कुछ फैसला किया है. उनकी पार्टी के भीतर कई मुद्दों पर मंथन चल रहा है. इसलिए इस पर प्रतिक्रिया देना हमारे लिए ठीक नहीं होगा. हम स्थिति पर नजर रखेंगे और एक-दो दिन बाद प्रतिक्रिया देंगे. 

Sharad Pawar Resign: सभागार में एनसीपी नेताओं की बैठक खत्म

व्हाई बी चौहान सभागार में एनसीपी नेताओं की बैठक खत्म हुई लेकिन कार्यकर्ता बाहर बैठे हुए हैं. अजित पवार और सुप्रिया सुले को जाने नहीं दे रहे. सुप्रिया सुले और अजित पवार उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. सुप्रिया सुले ने शरद पवार को फोन करके कार्यकर्ताओं को सुनाया. 





Sharad Pawar Resign: शरद पवार एक अनुभवी राजनेता- तारिक अनवर

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि शरद पवार एक अनुभवी राजनेता हैं. वे या उनका परिवार ही कह सकता है कि उन्होंने किन परिस्थितियों में इस्तीफा दिया है. 25 साल तक एनसीपी प्रमुख रहने के बाद से यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. उनके भतीजे अजित पवार ने कहा कि अब उठाए जाने वाले कदमों पर फैसला करने के लिए वे आपस में चर्चा करेंगे.

Sharad Pawar News: शरद पवार ने पहले ही अपना उत्तराधिकारी चुन लिया- अधीर रंजन

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि शरद पवार न सिर्फ एक पार्टी के बल्कि पूरे देश के बड़े नेता थे. मेरा मानना है उन्होंने अपनी उम्र और सेहत के चलते यह फैसला लिया है. मुझे लगता है कि उन्होंने पहले ही अपना उत्तराधिकारी चुन लिया है, NCP में कई ऐसे नेता हैं जो उनकी विरासत को संभाल सकते हैं.

Sharad Pawar Resign: ये एनसीपी का आंतरिक मामला- कांग्रेस

शरद पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यह एनसीपी का आंतरिक मामला है और जहां तक महा विकास अघाड़ी का सवाल है तो उनका (शरद पवार) मार्गदर्शन हमें मिलता रहेगा और महा विकास अघाड़ी अच्छे से चलेगी. 

Sharad Pawar Resign: एनसीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

पार्टी प्रमुख शरद पवार के अपने पद से हटने की घोषणा के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में वाईबी चव्हाण केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 





Sharad Pawar Resign: उद्धव ठाकरे कर सकते हैं शरद पवार से मुलाकात

शरद पवार सिल्वर ओक पहुंचे. शाम 4:30 बजे उद्धव ठाकरे शरद पवार से मिलने सिल्वर ओक पहुंच सकते हैं.

इस फैसले से देशभर के कार्यकर्ता सहमत नहीं- पाटिल

एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि शरद पवार के इस फैसले से देशभर के कार्यकर्ता सहमत नहीं हैं. हमने फैसला किया है कि हम उनके मन को बदलने के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे. यह हमारा फैसला है कि वह आखिरी सांस तक एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. 

शरद पवार सभागृह से घर के लिए निकले

अजित पवार ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि शरद पवार जी को घर जाने दीजिए. हम लोग बातचीत करते हैं और फिर उनका निर्णय क्या है उस पर बात करते हैं. शरद पवार सभागृह से घर के लिए निकले.

भावुक न हों, पार्टी शरद पवार के अधीन काम करती रहेगी- अजित पवार

अजित पवार ने आगे कहा कि शरद पवार एक नए व्यक्ति को पार्टी का नेतृत्व देने के बारे में सोच रहे हैं. पार्टी शरद पवार के अधीन काम करेगी. जो भी नया नेता होगा, वह हमेशा पवार साहब के अधीन काम करेगा. इस सब के बारे में भावुक न हों. उन्होंने कहा कि उन्होंने शरद पवार से अभी बात की है. उन्होंने कहा है कि वह अपना फैसला नहीं बदलेंगे.


शरद पवार के उम्र को देखते हुए यह फैसला लिया गया है- अजित पवार

शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उनके एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा पर कहा कि कमिटी जो भी फैसला लेगी, वो मान्य होगा. उन्होंने कहा, शरद पवार ने उम्र को देखकर ये फैसला लिया है.

पवार साहब राजनीति की आत्मा हैं- संजय राउत

शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि गंदी राजनीति और आरोपों से तंग आकर शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे ने भी शिवसेना प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसा लगता है कि इतिहास ने खुद को दोहराया है लेकिन शिवसैनिकों के प्यार के कारण उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ा. बालासाहेब की तरह, पवार साहब भी राज्य की राजनीति की आत्मा हैं. 

'मैं पार्टी में सक्रिय रहूंगा, केवल पद से इस्तीफा दूंगा'- शरद पवार

शरद पवार ने कहा, "मैंने स्पष्ट किया है कि मैं पार्टी में सक्रिय रहूंगा. मैं केवल पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं हमेशा आपके साथ हर कार्यक्रम में रहूंगा."



 
...तो मैं भी इस्तीफा दे दूंगा- एनसीपी विधायक अनिल पाटिल

एनसीपी विधायक अनिल पाटिल ने कहा शरद पवार ने इस्तीफा दिया तो वह भी विधायक, सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे. 

NCP नेताओं की आंखों में आंसू

Sharad Pawar News Live: शरद पवार के इस्तीफे के फैसले के बाद एनसीपी नेताओं की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने शरद पवार से इस्तीफा देने का फैसला वापस लेने की अपील की. यहां तक की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायक और सेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने भी कहा शरद पवार साहब की तरफ से लिया गया फैसला हमारे लिए भी चौंकाने वाला है. हम भी चाहते हैं कि उन्हें रिटायरमेंट नहीं लेनी चाहिए. हम जानते हैं कि उम्र की पाबंदियां हैं लेकिन उनकी उपस्थिति भी बहुत मायने रखती है. 


 
कमिटी जो भी फैसला लेगी, वो मान्य होगा- अजित पवार

वहीं, शरद पवार के इस्तीफे के एलान पर अजित पवार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कमिटी जो भी फैसला लेगी, वो मान्य होगा.

पवार के समर्थन में जोरदार नारेबाजी 

शरद पवार ने जैसे ही एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा की उसी समय एनसीपी के तमाम बड़े नेता हाथ जोड़ने लगे. समर्थकों ने पवार के समर्थन में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी. इसके साथ ही उनके समर्थकों ने इस्तीफा देने की घोषणा के खिलाफ प्रदर्शन किया. 





24 साल से एनसीपी के अध्यक्ष हैं शरद पवार

24 साल पहले शरद पवार ने एनसीपी की स्थापना की थी. शरद पवार ने कांग्रेस छोड़कर 1999 में एनसीपी बनाई थी. 

क्या बोले शरद पवार 

पवार ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि मुझे पता है कि कहां रुकना है. उन्होंने कहा कि वह एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. 

NCP के अध्यक्ष पद से शरद पवार ने किया इस्तीफे का एलान

देश के वरिष्ठतम राजनेताओं में से एक और एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने रिटायर होने का ऐलान किया है. अपने जीवन से जुड़ी एक किताब के विमोचन के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, मैंने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला किया है. 

बैकग्राउंड

Sharad Pawar Resignation Live: महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल के बीच अब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार (2 मई) को बड़ा एलान किया है. शरद पवार ने कहा कि वे एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ देंगे. 82 साल के मराठा क्षत्रप शरद पवार की तरफ से लिए गए इस बड़े फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है. 


शरद पवार के पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने के एलान पर विरोध जताते हुए एनसीपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनसे फैसले को वापस लेने की मांग की है. पवार ने कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा एक मई, 1960 को शुरू हुई थी और पिछले 63 वर्ष से अनवरत जारी है. उन्होंने कहा कि इतने वर्षों में उन्होंने विभिन्न ओहदों पर रहते हुए महाराष्ट्र और देश की सेवा की है.


उन्होंने कहा कि मेरी राज्यसभा की सदस्यता का तीन वर्ष का कार्यकाल शेष है. इस दौरान मैं बिना किसी पद के महाराष्ट्र और देश के मुद्दों पर ध्यान दूंगा. एक मई, 1960 से एक मई, 2023 की लंबी अवधि में एक कदम पीछे लेना जरूरी है. इसलिए, मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है. वरिष्ठ पार्टी नेता अजित पवार ने कहा कि शरद पवार अपने इस्तीफे पर पार्टी की समिति के निर्णय को मानेंगे. 


पवार ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब उन्हें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न विचारधारा वाले विपक्षी दलों को साथ लाने में अहम भूमिका निभाने वाला माना जा रहा है. पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद खाली होने पर इसके लिए चुनाव का फैसला करने के लिए एनसीपी नेताओं की एक समिति बनाने की सिफारिश की.


उन्होंने कहा कि समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होने चाहिए जिनमें प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, के के शर्मा, पी सी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अव्हाड, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे और जयदेव गायकवाड़ हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.