MVA Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार एक बड़ा बयान सामने आया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा कि सियासी दलों को पहले आकलन करना चाहिए और उसके अनुसार उन सीटों से चुनाव लड़ना चाहिए जहां उनकी जीतने की क्षमता है. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन, उनके मैदान में होने से सत्तारूढ़ दलों को मदद नहीं मिलनी चाहिए.
इस बयान के साथ शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिए गए फॉर्मूले पर मुहर लगा दी है. एनसीपी नेता अजित पवार ने सोमवार (5 जून) को टिकट बंटवारे को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे के दौरान 'जीत की संभावना' के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
शरद पवार ने नहीं लिया किसी पार्टी का नाम
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीपी चीफ शरद पवार ने औरंगाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया. महाराष्ट्र में एनसीपी का गठबंधन कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट के साथ है.
लोकसभा चुनाव 2024 में होना चाहिए विश्वसनीय विकल्प- शरद पवार
इसके साथ ही शरद पवार ने कहा कि अगर विपक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले 'विश्वसनीय' विकल्प के साथ आता है तो लोग इस पर विचार कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन को लेकर कहा कि इसको लेकर फैसला राजनीतिक दलों के साथ बातचीत के माध्यम से लिया जा सकता था.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि मेरी चिंता यह है कि क्या लोगों का (2024) लोकसभा चुनावों के लिए वैसा ही दृष्टिकोण होगा, जैसा राज्यों (विधानसभा चुनावों) के लिए है. यदि विपक्ष एकजुट होकर एक विश्वसनीय विकल्प पेश करता है, तो लोग इस पर विचार कर सकते हैं.
शिंदे और बीजेपी लड़ेंगे एकसाथ चुनाव
लोकसभा चुनाव अगले साल मई में होने हैं और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव 2024 के आखिरी महीनों में होने हैं. एमवीए गठबंधन के तहत शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस ने आम चुनावों को लेकर कमर कस ली है. वहीं, सत्ताधारी दल बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने एकसाथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra: 'चुनाव सिर्फ वहीं से लड़ें जहां...', एनसीपी चीफ शरद पवार की राजनीतिक पार्टियों को नसीहत