महंगाई को लेकर शरद पवार ने केंद्र को घेरा, कहा- 'पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, मोदी सरकार नाकाम'
एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर उन्होंने कहा कि जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं, वैसा पहले नहीं हुआ था.
![महंगाई को लेकर शरद पवार ने केंद्र को घेरा, कहा- 'पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, मोदी सरकार नाकाम' Sharad Pawar Attack Narendra Modi Government on inflation He said Modi not doing anything to control inflation महंगाई को लेकर शरद पवार ने केंद्र को घेरा, कहा- 'पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, मोदी सरकार नाकाम'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/83be4126bd36cdc07e42ebe4bc650d49_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने बढ़ती महंगाई पर चुप्पी तोड़ते हुए बीजेपी की केंद्र सरकार की आलोचना की है. शरद पवार ने पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर कहा कि जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं, वैसा पहले कभी नहीं हुआ था. नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई के विषय में कुछ भी काम नहीं कर रही है.
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर भी घेरा
शरद पवार ने चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर जिस समय अत्याचार हुआ था, तब वहां की सरकार को बीजेपी का समर्थन मिला हुआ था. उस समय मुसलमानों पर भी इस तरह के हमले वहां हुए थे. इन सबके बीच पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ था. सरकार को इस तरह की फिल्मों को रोकना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अगर कश्मीरी पंडितों की इतनी चिंता है तो उनके पुनर्वास के लिए काम करना चाहिए था, जो उन्होंने नहीं किया है.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद में रुचि नहीं
शरद पवार से जब कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी कांग्रेस के अध्यक्ष पद में कोई रुचि नहीं है. यह उनकी पार्टी का मामला है, ऐसे में कौन अध्यक्ष होगा ये वो लोग ही तय करेंगे.
एकजुट हों गैर बीजेपी दल
चुनाव में बीजेपी को घेरने के सवाल पर शरद यादव का कहना है कि बीजेपी को हराने के लिए गैर बीजेपी दलों को एकजुट होना ही होगा. जब सब एकजुट होंगे तब बीजेपी को हराया जा सकेगा. अभी विपक्ष में बिखराव है और इसका फायदा बीजेपी को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के सीएम पर बरसे राज ठाकरे, कहा- 'उद्धव ने जनता के साथ गद्दारी की है, वही सिखाएगी सबक'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)