महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में तनाव, पवार ने की कांग्रेस नेतृत्व से नाना पटोले की शिकायत
महाराष्ट्र में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के हालिया बयानों से नाराज दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने पटोले के बयानों को लेकर कांग्रेस नेतृत्व से उनकी शिकायत भी की है.
पंजाब का झगड़ा सुलझा नहीं कि कांग्रेस नेतृत्व के लिए महाराष्ट्र में भी संकट खड़ा हो गया है. महाराष्ट्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के हालिया बयानों से नाराज़ एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस नेतृत्व से पटोले के खिलाफ नाराज़गी जताई है. असल में नाना पटोले ने हाल हीं में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने का बयान दिया था, जिसके बाद शरद पवार ने कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी से इस बात पर स्पष्टीकरण भी मांगा कि क्या कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.
यही नहीं शरद पवार इस बात से भी काफी नाराज़ हैं कि नाना पटोले ने कुछ समय पहले ये तो कह दिये था कि बारामती वाले ने 2014 में कांग्रेस की पीठ में कटार भोक दिया था. एक दिन पहले ही पटोले का ये बयान भी नागवार गुज़रा कि महाराष्ट्र सरकार का रिमोट कंट्रोल शरद पवार के पास है. यही नहीं, सूत्रों के मुताबिक़ पटोले से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी नाराज़ बताए जा रहे हैं और पटोले के अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर हाल हीं में पलटवार भी किया गया था.
ABP News को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक नाना पटोले के खिलाफ़ शरद पवार की नाराज़गी को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने इस मामले को सुलझाने का काम पार्टी के वरिष्ठ नेता को दिया है जिन्होंने शरद पवार से मुलाकात भी की, और अब राहुल गांधी जल्द हीं नाना पटोले को दिल्ली बुलाकर उनसे बात भी करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
गाजियाबाद: बीजेपी की बैठक में आपस में ही भिड़े दो नेता, जमकर चले लात-घूंसे, अस्पताल में भर्ती
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अमेठी में पहल, मनरेगा में 250 महिलाओं को मिला मेड का काम