पित्ताशय की सर्जरी के बाद शरद पवार को अस्पताल से मिली छुट्टी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी के बाद बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गई. पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने यह जानकारी दी.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी के बाद बृहस्पतिवार को छुट्टी दे दी गई. पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने यह जानकारी दी. पवार (80) की सोमवार को 'लैप्रोस्कोपिक' सर्जरी की गई थी. मलिक ने बताया, 'पवार को कुछ समय पहले अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ' उन्होंने कहा कि पवार कुछ दिन घर पर विश्राम करेंगे.
इससे पहले 30 मार्च को एनसीपी अध्यक्ष की पित्त वाहिका से एक पथरी निकालने के लिए अस्पताल में आपातकालीन एंडोस्कोपी की गयी थी. पवार की पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में शामिल है.
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को 11 अप्रैल को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब नवाब मालिक ने बताया था कि (पिछले महीने की) चिकित्सीय प्रक्रिया के बाद शरद पवार को सात दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई थी. इसके बाद यह फैसला किया गया कि 15 दिनों बाद गॉल ब्लैडर हटाने के लिए सर्जरी की जाएगी.
एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को कुछ दिनों पहले भी पेट में अधिक दर्द होने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. काफी समय से उनके पेट में दर्द की शिकायत थी. जांच में पता चला था कि उनके गॉल ब्लैडर में दिक्कत है.
शरद पवार के गॉल ब्लैडर में स्टोन को निकाला गया था. लेकिन फिर से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एक डॉक्टर ने बताया था कि पवार (80) ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में 30 मार्च को अपनी पित्त की थैली से पथरी निकलवाने के लिए इमरजेंसी ‘एन्डोस्कोपी’ कराई थी.