Sharad Pawar On Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (LOP) बनाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने बधाई दी. उन्होंने बुधवार (26 जून, 2024) को कहा कि उम्मीद है कि इससे लोगों को फायदा होगा. 


शरद पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बधाई. भारत जोड़ो यात्रा से मिला अनुभव काम आएगा. संविधान और लोगों के हितों की रक्षा करने की इस दिलस्चप यात्रा के लिए राहुल गांधी को ऑल द बेस्ट.''


दरअसल, संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र भेज कर बताया कि राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों की नेताओं की बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई.




मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?
राहुल गांधी को यह जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘18वीं लोकसभा में लोकसभा सही मायनों में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगी. राहुल गांधी उनकी आवाज बन रहे हैं.’’






उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मुझे विश्वास है कि एक नेता जिन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक और मणिपुर से महाराष्ट्र तक पूरे देश का दौरा किया है, वह लोगों विशेषकर हाशिए पर रहने वाले और गरीबों की आवाज उठाएंगे. कांग्रेस पार्टी न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के अपने शाश्वत सिद्धांतों को कायम रखते हुए लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.’’


इनपुट भाषा से भी. 


ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव को थी स्पीकर पद को लेकर घमासान की जानकारी! इशारों में कह दी थी ये बात