MVA के तीनों दल चाहें तो महाराष्ट्र में हो सकता है बड़ा बदलाव- उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में बोले शरद पवार
Sharad Pawar: एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि अगर कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी चाहें तो महाराष्ट्र में बदलाव लाया जा सकता है. इस दौरान एमवीए के तमाम नेता वहां मौजूद थे.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अब आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दो फाड़ हो चुकी शिवसेना और एनसीपी अपना वजूद बचाए रखने के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बड़े बदलाव की बात कही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विकास आघाडी (एमवीए) में शामिल उनकी पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) अगर ठान लें तो महाराष्ट्र में बदलाव लाया जा सकता है. इस दौरान एमवीए के कई और नेता भी वहां मौजूद थे.
सहयोगी दलों को पवार की सलाह
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार से संपर्क करना बहुत ही मुश्किल है. पवार एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट के साथ मंच साझा किया. पवार ने याद किया कि कैसे पिछली सरकारों ने प्राचीन कला और संस्कृति, साहित्य और इतिहास को संरक्षित करने में मदद की. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब हमारे लिए मौजूदा सरकार के साथ काम करना मुश्किल है, परंतु कोई समाधान निकलना चाहिए. अगर हम तीनों (एमवीए के घटक) फैसला कर लें तो बदलाव हो सकता है.’’
सियासी बवाल के बाद पहली बार मंच पर दिखे तीनों नेता
इस महीने की दो जुलाई को अजित पवार के बगावत करने और इसकी वजह से एनसीपी में ‘टूट’ होने के बाद एमवीए के तीनों नेताओं ने पहली बार मंच साझा किया. कार्यक्रम के दौरान पवार ने कहा कि यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान जिसके वह प्रमुख हैं, 50 लाख रुपये राजावाडे इतिहास संशोधक मंडल को देंगे. यह समूह किताबों का प्रकाशन करेगा. दो जुलाई को अजित पवार एनसीपी के आठ विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. अब उनके धड़े में 30 से ज्यादा विधायक शामिल हैं. जिसके बाद अब पार्टी पर भी अजित पवार गुट ने दावा किया है, ये मामला चुनाव आयोग के पास है.
ये भी पढ़ें - सपा यूपी में कांग्रेस को कितना तवज्जो देगी, 'India' गठबंधन के लिए ये अहम सवाल क्यों है?