नई दिल्ली: किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इशारों इशारों में शिवसेना को साथ आने का ऑफर दिया. पालघर लोकसभा उपचुनाव रिजल्ट पर कटाक्ष करते हुए शरद पवार ने शिवसेना समेत पूरे विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने का आह्वान किया.
शरद पवार ने कहा, ''पालघर में बीजेपी के खिलाफ शिवसेना, सीपीएम और हितेलक ठाकूर को ज्यादा वोट मिले. इसे देखते हुए पूरे विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए. जिस भी राज्य में जो भी दल बीजेपी को हराने में सक्षम हो उसे साथ मिलकर गठबंधन बनाना चाहिए. जो संविधान का सन्मान करते है और कॉमन प्रोग्राम का का सम्मान कर सकते हैं, उन्हें एक साथ आना चाहिए.''
बता दें कि महाराष्ट्र में दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी पालघर सीट ही बचा पायी थी. भंडारा-गोंदिया सीट पर एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के आगे बीजेपी को घुटने टेकने पड़े.
आंदोलनकारी किसानों का समर्थन किया
किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए शरद पवार ने कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के बयान की निंदा की. पवार ने मोदी सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया. शनिवार को कृषिमंत्री राधामोहन सिंह ने कहा था कि किसान मीडिया में आने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
शरद पवार ने कहा, ''मैं महाराष्ट्र में चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन करता हूं. केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों को बहुत सारे आश्वासन दिए थे. चार साल बीत जाने के बाद भी केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों से किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया है. किसानों से अपील करता हूं कि अपने हक के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन करें. दूध रास्ते पर ना फेंके, गरिबों के मोहल्ले मैं बटे तो सहानुभूति मिलेगी.''