Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के CM पद के लिए एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई! पूरी उम्मीद है कि उनके द्वारा महाराष्ट्र के हितों की रक्षा की जाएगी. शिंदे ने कहा कि स्वर्गीय यशवंतराव चव्हाण, बाबासाहेब भोसले, पृथ्वीराज चव्हाण के बाद मुझे खुशी है कि एक और सत्तारकर मुख्यमंत्री बने हैं.


एकनाथ शिंदे शाम के करीब साढ़े सात बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी घोषणा की. फडणवीस और शिंदे की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई. हालांकि, अब तक कयास लगाये जा रहे थे कि एकनाथ के नेतृत्व वाले बागी शिवसेना विधायकों के समर्थन से फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


बता दें कि पिछले दिनों शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी. करीब दो हफ्ते तक चले सियासी संकट के बाद बुधवार की रात को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ठाकरे सरकार में कांग्रेस के साथ शरद पवार की पार्टी एनसीपी भी शामिल थी.


इस बीच शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ गुवाहाटी से गोवा पहुंचे. यहां उन्होंने रात गुजारने के बाद आज मुंबई आए. शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इसके बाद अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ शिंदे और फडणवीस राजभवन गए. यहां उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया.


CM पद के लिए नाम की घोषणा के बाद एकनाथ शिंदे की पहली प्रतिक्रिया, फडणवीस की तारीफ और उद्धव पर निशाना