Sharad Pawar On Aghadi Alliance: महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस के बीच वाले अघाड़ी गठबंधन के भविष्य पर संकट दिख रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी गठबंधन लेकर बड़ा बयान दिया है. शरद पवार ने कहा कि आज महाराष्ट्र में अघाड़ी है लेकिन कल होगी या नहीं, ये नहीं पता.
पूर्व केंद्रीय मंद्री पवार ने रविवार (23 अप्रैल) को अमरावती में कहा, महाराष्ट्र में अघाड़ी है. हमारी इच्छा है कि हम साथ में काम करें, पर इच्छा से क्या होता है. आगे विधानसभा और लोकसभा चुनाव हैं. आगे अघाड़ी रहेगी या नहीं, इस पर चर्चा नहीं हुई.
शरद पवार ने कहा, कई प्रक्रिया होती है. सीट बंटवारे का मुद्दा होता है. पार्टियों के विषय हैं तो अभी कैसे कह सकते हैं.
राउत बोले- 2024 में साथ लड़ेंगे
शरद पवार के बयान के बाद शिवसेना के उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि अघाड़ी रहेगी और 2024 में हम साथ चुनाव लड़ेंगे. राउत ने कहा 'महा विकास अघाड़ी रहेगी. पवार साहब ने जो कहा है उस पर भी प्रयास किया जा रहा है. महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे और शरद पवार हैं. 2024 का विधानसभा चुनाव महाविकास अघाड़ी के साथ लड़ेंगे. उसमें शरद पवार की भूमिका पहले भी थी, आज भी है और आगे भी रहेगी.'
शरद पवार का ये बयान ऐसे समय में आया है जब उनकी अपनी ही पार्टी में सब ठीक नहीं चल रहा है. उनके भतीजे और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार की नाराजगी की खबरें सुर्खियों में हैं. खबरें यह भी हैं कि अजित पवार पार्टी से बाहर निकलने की तलाश में हैं. हालांकि, दोनों ही पक्षों ने ऐसी किसी भी अटकलों से इनकार किया है लेकिन छोटे पवार के पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनाने के बाद से इन संभावनाओं को बल मिल रहा है.
यह भी पढ़ें
Ajit Pawar: 'कौन हैं संजय राउत?' पत्रकार के इस सवाल पर अजित पवार ने दिया ऐसा जवाब, सभी रह गये हैरान