Sharad Pawar On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपत्ति बांटने वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का ऐसा बयान देश की एकता के लिए सही नहीं है. 


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ''लोगों को उम्मीद होती है कि देश का प्रधानमंत्री जाति, धर्म और भाषा आदि से परे हो. उन्होंने एक भाषण में देश के अल्पसंख्यकों को लेकर अलग रुख अपनाने की कोशिश की'' 


उन्होंने आगे कहा, ''चुनाव प्रचार के दौरान हम पीएम मोदी का नजरिया लोगों के बीच ले जाएंगे. इस दौरान हम लोगों को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि उनका नजरिया देश की एकता को नुकसान पहुंचा सकता है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.''






दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी. 


पीएम मोदी ने क्या कहा? 
पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, “ये कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वे माताओं बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे. उनको बांटेगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.”


उन्होंने कहा, “पहले जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने कहा था की देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे.”


ये भी पढ़ें- ED Affidavit In Supreme Court: सीएम केजरीवाल को ED ने क्यों किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट में बताई वजह, कहा- सहयोग नहीं कर रहे