(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विरोधी से मुलाकात और साथियों का सवाल, खुद बताया क्या चाहते हैं शरद पवार?
Sharad Pawar On Devendra Fadnavis: एनसीपी चीफ शरद पवार ने बुधवार को कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान के ऑफर वाले दावे पर जवाब दिया. उन्होंने इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी जिक्र किया.
Sharad Pawar On Prithviraj Chauhan: कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण के ऑफर वाले बयान को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने बुधवार (16 अगस्त) को पलटवार किया. उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी तंज कसा.
पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा, ''कांग्रेस के नेता अगर कोई बयान दे रहे हैं तो मुझे इसकी जानकारी नहीं, लेकिन अजित पवार से मीटिंग के दौरान किसी ऑफर पर बात नही हुई है. अजित पवार ने बैठक के दौरान ऐसी कोई बात नहीं बोली.''
उन्होंने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस कह रहे थे कि वो फिर से आएंगे, लेकिन आए दूसरे पद पर यानी उपमुख्यमंत्री, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बने.
पृथ्वीराज चव्हाण ने क्या दावा किया?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया था कि भतीजे अजित पवार ने चाचा शरद पवार को मुलाकात के दौरान ऑफर दिया है. उन्होंने कहा, '' अजित पवार ने शरद पवार को दो ऑफर दिए. इसमें पहला था कि वो केंद्र में कृषि मंत्री बन जाएं या फिर नीति आयोग के चेयरमैन का पद संभाल लें.''
बता दें कि शनिवार को पुणे में एक कारोबारी के आवास पर शरद पवार और अजित पवार के बीच मुलाकात हुई थी. इससे पहले भी दोनों नेताओं की एनसीपी में टूट के बाद चार बार मुलाकात हो चुकी है. इन मुलाकातों ने एमवीए के नेताओं को संशय में डाल दिया है.
क्या एमवीए का गठबंधन टूटेगा?
कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना की तरफ से एनसीपी को अलग करके चुनाव लड़ने की अटकलों पर शऱद पवार ने कहा कि ऐसा कुछ भी नही है. सिर्फ ये चर्चा है, लेकिन इसमें हकीकत नहीं है. उन्होंने बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर कहा कि ऐसा नहीं होगा. दरअसल, तीनों पार्टी महाविकास अघाडी (MVA) का हिस्सा है.
शरद पवार बीजेपी पर क्या बोले?
शरद पवार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोगों को बांट रही है. उन्होंने कहा, '' देश की सत्ता बीजेपी और उसके सहयोगियों के हाथ में है. उनकी भूमिका समाज में एकता बनाए रखने की है, लेकिन वे लोगों को बांट रहे हैं.''
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं कि कैसे उन्होंने (बीजेपी) ने राज्य सरकारों को गिराया- जैसे गोवा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के बाद क्या हुआ, यह सभी ने देखा है.
पीएम मोदी का किया जिक्र
शरद पवार ने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर शरद पवार ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य की स्थिति चिंताजनक है. ऐसे में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को वहां जाकर लोगों को विश्वास में लेना चाहिए है.
अजित पवार क्या बोले?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि शरद पवार के साथ उनकी मुलाकात के दौरान कुछ खास बात नहीं हुई. उन्होंने कहा, ‘‘पवार साहब (शरद पवार) पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं. मीडिया परिवार के सदस्यों के बीच हुई बैठक को तरह-तरह का प्रचार दे रहा है, जिससे भ्रम पैदा हो रहा है. यह सोचने का कोई कारण नहीं है कि बैठक में कुछ भी असामान्य हुआ.’’
कांग्रेस क्या बोली?
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार (14 अगस्त) को कहा कि जब दोनों नेता (शरद पवार और रिश्तेदार हैं, तो उन्हें गुप्त रूप से मिलने की क्या जरूरत थी. ऐसी मुलाकातें लोगों में भ्रम पैदा करती हैं.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने क्या कहा?
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया, ‘‘ऐसी आशंका है बीजेपी के ‘चाणक्य’, अजित को शरद पवार से मिलने के लिए भेजकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इस तरह की मुलाकातें शरद पवार की छवि को धूमिल कर रही हैं और यह अच्छा नहीं है.’’
इनपुट-भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- शरद पवार-अजित की 'सीक्रेट मीटिंग' से एमवीए में हलचल, कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, प्लान बी पर हुई चर्चा