मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार को दिल्ली चुनाव के नतीजों से केंद्र में भी सत्ता परिवर्तन की उम्मीद नजर आ रही है. पवार के मुताबिक इसके लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ आने की जरूरत है. उनके मुताबिक बीजेपी देश के लिए एक आपदा है.
पुणे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पवार ने कहा, "दिल्ली चुनाव के नतीजों से आश्चर्य नहीं हुआ है. दिल्ली में हर कोई अरविंद केजरीवाल का ही नाम ले रहा था. केजरवाल ने दिल्ली वालों को बिजली, पानी उपलब्ध करवाया और शिक्षा व्यवस्था सुधारी है. देश में हर जगह मोदी राज है लेकिन दिल्ली वालों को पिछला विकल्प अच्छा लगा इसलिए उन्होंने केजरीवाल को चुना. धार्मिक कटुता लोगों को मंजूर नहीं है. शाहीन बाग में जो हो रहा था उससे बीजेपी की पराजय तय थी."
बीजेपी पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा, "ये पार्टी देश पर एक आपदा है. संसद में मोदी-शाह की चर्चा सुनता हूं तो लगता है कि देश में दहशत का वातावरण है. दिल्ली का नतीजा सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा. दूसरे राज्यों में भी ऐसे नतीजे देखने मिल सकते हैं. अब सभी पार्टियों को एक साथ आकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम करना चाहिए. इसकी प्रकिया चल रही है जिसमें मैं भी शामिल हूं."
वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी दिल्ली चुनाव में जीत मिलने पर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "दिल्ली की जीत पर मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं. दिल्ली के लोगों ने बता दिया कि देश जन की बात से चलेगा ना कि मन की बात से." उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "हम देश प्रेमी और हमारा विरोध करने वाले देशद्रोही ऐसा मानने वाले कुछ लोगों का भ्रम दिल्ली के मतदाताओं ने आज तोड़ दिया."
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बीजेपी की धार्मिक ध्रुवीकरण वाली राजनीति हुई फेल- शरद पवार
उद्धव ठाकरे ने दी अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई, बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- जन की बात से चलेगा देश, मन की बात से नहीं