मुंबईमहाराष्ट्र की राजनीति में आज सुबह बड़ा उलटफेर देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र फडणवीस ने करीब आठ बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस मामले में अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट के जरिए अपने प्रतिक्रिया दी है.


शरद पवार ने ट्वीट किया, "महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को सपोर्ट करना अजीत पवार का अपना निजी फैसला है ना कि एनसीपी का. हम उनके इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं."





इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा है, ''देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के सीएम और अजीत पवार को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई. मुझे विश्वास है कि दोनों नेता महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेगे.''





आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद करीब महीने भर बाद राज्य को मुख्यमंत्री मिला है. इससे पहले सरकार बनाने को लेकर सभी पार्टियों में बातचीत चल रही थी. ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के दावे के बाद बीजेपी-शिवसेना के रास्ते अलग हो गए थे.


'BJP को समर्थन देने के फैसले से NCP का कोई लेना-देना नहीं' - Sharad Pawar