(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sharad Pawar Resigns: '15 दिन में दो बड़े राजनीतिक भूचाल', सुप्रिया सुले की भविष्यवाणी के बाद शरद पवार का इस्तीफा, अब दिल्ली में क्या होगा?
Sharad Pawar Resignation: शरद पवार ने मंगलवार (2 मई) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. उनके इस एलान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई.
Sharad Pawar Resigns: शरद पवार के एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल जारी है. उनका ये फैसला सुप्रिया सुले की उस भविष्यवाणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगले 15 दिनों में दो राजनीतिक विस्फोट होंगे. एक नई दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में. शरद पवार के इस्तीफे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. अब सवाल है कि आखिर दिल्ली में अब क्या होने वाला है.
दिग्गज राजनेता शरद पवार ने मंगलवार (2 मई) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का एलान किया था. बीते कई दिनों से उनके भतीजे और पार्टी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के पार्टी छोड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. इस बीच शरद पवार की इस घोषणा ने सबको चौंका दिया. वहीं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शायद सुप्रिया को शरद पवार के इस फैसले की जानकारी थी.
क्या दिल्ली में जल्द होगा दूसरा विस्फोट?
सुप्रिया का बयान 19 अप्रैल को सामने आया था और शरद पवार ने इसके 13वें दिन बाद ही इस्तीफे का एलान कर दिया. अब 15 दिन में से महज दो दिन का समय बाकी है. यानी उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक आज या कल में दिल्ली में एक भूचाल और आ सकता है. महाराष्ट्र में सियासी घमासान चल रहा है और सभी की निगाहें अब एनसीपी नेता अजित पवार पर टिकी हैं.
अजित और सुप्रिया में से एक का बागी होना तय
दरअसल, महाराष्ट्र में अजित पवार के बीजेपी से हाथ मिलाने की अटकलें जोरों पर हैं. महाराष्ट्र की राजनीति पर पकड़ रखने वाले बताते हैं कि एनसीपी में अंदरखाने दो खेमे हैं. एक शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का खेमा है तो दूसरा शरद पवार के भतीजे अजित पवार का. दोनों खुद को शरद पवार की सियासत के वारिस मानते हैं. ऐसे में अगर शरद पवार के बाद पार्टी की कमान किसी एक के हाथ में जाती है तो फिर दूसरे का बागी होना तय मानिए.
ये भी पढ़ें: