MVA Rally: कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के गठबंधन वाली महा विकास अघाडी (MVA) की 14 मई को पुणे में होने वाली रैली रद्द हो गई. एमवीए की कोल्हापुर और अमरावती में होने वाली रैली पर भी संकट मंडरा रहा है. माना जा रहा है कि एनसीपी अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद से एमवीए में पहले जैसी एकता नहीं रही.
शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद एनसीपी में होने वाले बदलाव को देखते हुए पुणे में होने वाली वज्रमूठ रैली की तारीख पर निर्णय लंबित कर दिया गया है. दरअसल मंगलवार (2 मई) को शरद पवार ने मराठी भाषा में अपनी आत्मकथा ‘लोक माझे सांगाती’ के संशोधित संस्करण के विमोचन के दौरान ऐलान किया कि वो एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ेंगे.
शरद पवार के इस फैसले का असर सिर्फ एनसीपी पर ही नहीं कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट पर भी हुआ है क्योंकि इससे कई कार्यक्रमों पर ब्रेक लग गया. बता दें कि शरद पवार के इस्तीफे से एक दिन पहले ही यानी कि सोमवार (1 मई) को उद्धव ठाकरे और अजित पवार सहित एमवीए के कई नेताओं ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में रैली की.
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा था कि विपक्षी एकजुटता से संविधान की सुरक्षा होगी, लेकिन शरद पवार के एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के एलान के बाद भविष्य में होने वाली रैली रद्द कर दी गई है. ऐसे में समझा जा सकता है कि एमवीए भी इस पूरे मामले के थमने का इंतजार कर रही है.
कौन बनेगा अध्यक्ष?
शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद से चर्चा शुरू हो गई कि एनसीपी का अगला प्रेसिडेंट कौन होगा? शरद पवार के भतीजे अजित पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि वो एनसीपी के अध्यक्ष होंगे.
इसी बीच अजित पवार ने उन्होंने (शरद पवार ने) कहा है कि उन्होंने फैसला कर लिया है, लेकिन आपके आग्रह पर इस पर सोचने के लिए उन्हें दो-तीन दिन का वक्त चाहिए. वहीं एनसीपी के वाइस प्रेसिडेंट प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार (3 मई) को कहा कि जब तक शरद पवार पद से हटने के अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करते वह पार्टी प्रमुख बने रहेंगे और तब तक उनके उत्तराधिकारी को चुने जाने पर कोई चर्चा नहीं होगी.
पटेल ने कहा कि जब तक अंतिम निर्णय नहीं हो जाता, तब तक उनके (शरद पवार) के उत्तराधिकारी पर विचार करने का कोई सवाल ही नहीं है.
ये भी पढ़ें- Sharad Pawar Resigned: क्या शरद पवार की जगह प्रफुल्ल पटेल बनेंगे NCP के अध्यक्ष? खुद दिया ये जवाब