Sharad Pawar Resignation: 'पवार से इस्तीफा वापस लेने की रिक्वेस्ट', राहुल गांधी ने किया सुप्रिया सुले को फोन
शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से बात की है.

Sharad Pawar Resignation: महाराष्ट्र की राजनीति में दखल रखने वाली एनसीपी में मंगलवार (2 मई) को उस समय अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गई जब उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. देश के वरिष्ठतम राजनेताओं में से एक पवार को मनाने के प्रयासों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पवार की बेटी सुप्रिया सुले को कॉल किया.
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुले के साथ बातचीत में उन्होंने पवार से उनका इस्तीफा वापस लेने की बात कहने का आग्रह किया है. वहीं उनका इस्तीफा वापस नहीं लेने की स्थिति में पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी इसके बारे में भी जानकारी ली.
इस्तीफे पर किया जाए पुर्नविचार
मिली जानकारी के मुताबिक पवार के इस्तीफे की खबर के बाद तमिलनाडु के सीएम MK स्टालिन ने पवार से बात करके उनके इस्तीफे पर पुर्नविचार करने को कहा है. इसके अलावा अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी पवार और उनके परिवार से इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की है.
...तो कौन होगा एनसीपी का अगला अध्यक्ष?
बीते दिन गुरुवार (3 मई) को मुंबई में एनसीपी नेताओं की मीटिंग के पहले विश्वस्त सूत्रों ने दावा किया था कि एनसीपी का अगला अध्यक्ष पवार के परिवार से नहीं होगा. हालांकि कमेटी अपना नया अध्यक्ष चुने जाने के अंतिम फैसले पर अभी तक नहीं पहुंच सकी है. इस बात पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पार्टी के ही वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, पार्टी जब तक नया अध्यक्ष नहीं चुन लेती है तब तक पवार ही एनसीपी की कमान संभालेंगे.
पटेल ने कहा, साहेब (पवार) ने कल कहा था कि पीढ़ीगत बदलाव होना चाहिए, शायद वह चाहते थे कि नई पीढ़ी आगे बढ़े. हममें से कोई भी इसके बारे में पहले से नहीं जानता था. उन्होंने कुछ समय मांगा है और हमें उनको वह देना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

