(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sharad Pawar Resigned: क्या शरद पवार की जगह प्रफुल्ल पटेल बनेंगे NCP के अध्यक्ष? खुद दिया ये जवाब
Sharad Pawar Resignation: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद से चर्चा होने लगी है कि पार्टी का अगला प्रेसिडेंट कौन होगा?
Sharad Pawar Resignation: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से शरद पवार के इस्तीफे देने की घोषणा के बाद से चर्चा होने लगी कि किसे पार्टी की कमान मिलेगी? एनसीपी के अध्यक्ष पद के लिए शरद पवार के भतीजे अजित पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले का नाम आ रहा है, लेकिन इसी बीच एनसीपी के वाइस प्रेसिडेंट प्रफुल्ल पटेल को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है कि वो पार्टी के प्रेसिडेंट बनेंगे.
प्रफुल्ल पटेल ने एनसीपी के अध्यक्ष बनने को लेकर अटकलों को पूरी तरह से खारिज तो नहीं किया, लेकिन कहा कि अंतिम निर्णय शरद पवार के इस्तीफे पर फैसले के बाद होगा. उन्होंने कहा, ''आखिरी फैसला होने तक किसी भी तरह के कयास नहीं लगाने चाहिए. मेरी अध्यक्ष पद के लिए कोई दिलचस्पी नहीं है.''
प्रफुल्ल पटेल से पूछा गया कि क्या अध्यक्ष पद के चयन के लिए जो कमेटी बनाई गई है. अगर वह सर्वसम्मति से आपके नाम का सुझाव करें तो क्या आप प्रेसिडेंट बनने के लिए तैयार होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता.
शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा पर क्या कहा?
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार ने मंगलवार (2 मई) को बार-बार कहा कि जेनेरेशन बदलाव की जरूरत है. शायद वो (शरद पवार) चाहते हो कि नयी पीढ़ी आगे आएं. हमें उनके (शरद पवार) पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने के ऐलान से पहले कुछ नहीं पता था. उन्होंने आगे बताया कि एनसीपी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि शरद पवार के पास ही पार्टी का अध्यक्ष पद रहे. ऐसे मैं, सुप्रिया सुले, अजित पवार और छगन भुजबल उनसे (शरद पवार) मिले हैं.
शरद पवार के इस्तीफे पर क्या कोई चर्चा हुई?
जब पटेल से सवाल किया गया कि शरद पवार ने एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा क्या पार्टी में चल रही आतंरिक राजनीति के कारण की है? इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुट है. हम सभी उनके (शरद पवार) के नेतृत्व में साथ हैं. उन्होंने बताया कि आज कोई बैठक नहीं थी और ना ही शरद पवार के इस्तीफे के मुद्दे पर कोई चर्चा हुई. उन्होंने दो से तीन दिन का समय मांगा है. एक-दो दिन में जो भी होगा वो आप लोगों को बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Sharad Pawar Resignation: 'शरद पवार का इस्तीफा चौंकाने वाला, खासकर तब...', कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का बड़ा बयान