Bhagat Singh Koshyari Remark: 'राज्यपाल कोश्यारी की टोपी और दिल के रंग में ज्यादा अंतर नहीं' बोले NCP प्रमुख शरद पवार
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा था कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र, खासतौर पर मुंबई से हटा दिया जाए, तो मुंबई वित्तीय राजधानी नहीं रह पाएगी.
Sharad Pawar On Bhagat Singh Koshyari Remark: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के बयान को लेकर उठा विवाद जारी है. अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की टिप्पणी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनकी टोपी और दिल के रंग में ज्यादा अंतर नहीं है. उत्तराखंड से संबंध रखने वाले भगत सिंह कोश्यारी ज्यादातर काले रंग की टोपी पहने नजर आते हैं.
भगत सिंह कोश्यारी ने शुक्रवार शाम एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, ‘‘मैं यहां के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र, खासतौर पर मुंबई व ठाणे से हटा दिया जाए, तो आपके पास पैसे नहीं रहेंगे और न ही मुंबई वित्तीय राजधानी बनी रह पाएगी.’’
क्या कहा एनसीपी प्रमुख ने?
मुंबई से करीब 325 किलोमीटर दूर धुले में शनिवार शाम संवाददाताओं से बात करते हुए पवार ने कहा, ‘‘भगत सिंह कोश्यारी की टोपी और दिल के रंग में ज्यादा अंतर नहीं है.'' उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में सभी धर्मों, जातियों, भाषाओं आदि के लोग रहते हैं. मुंबई की प्रगति आम नागरिकों की कड़ी मेहनत के कारण हुई है. भगत सिंह कोश्यारी पूर्व में समाज सुधारकों महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं.’’
राज्यपाल के बयान की हो रही आलोचना
इससे पहले राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने इस टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उन्हें पद से हटाने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि, “यह राज्यपाल की जिम्मेदारी है कि वह सभी के साथ समान व्यवहार करे. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी लोगों के बीच कटुता और विभाजन पैदा कर रहे हैं. मैं राष्ट्रपति से राज्यपाल को हटाने का अनुरोध करती हूं.”
बयान को गलत समझा गया- राज्यपाल
इस बयान को लेकर हुई आलोचना के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल (Governor) भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने शनिवार को कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया. उनका मराठी भाषी लोगों की कड़ी मेहनत को कम आंकने का कोई इरादा नहीं था.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कमेंट पर घमासान, CM एकनाथ शिंदे बोले- ये उनका निजी बयान