मुंबई: महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब 35 घंटे बाद एनसीपी के बागी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं को शुक्रिया अदा किया. साथ ही कहा कि मैं एनसीपी में हूं और एनसीपी में ही रहूंगा. मेरे नेता शरद पवार साहब हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में अगले पांच साल के लिए स्थायी सरकार देगी.


अजित पवार के ट्वीट के ठीक बाद शरद पवार ने बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन का सवाल नहीं उठता है. अजित पवार का बयान भ्रामक है. शरद पवार ने ट्वीट किया, ''बीजेपी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता है. एनसीपी ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि वह गठबंधन सहयोगी शिवसेना और कांग्रेस के साथ सरकार बनाएगी. अजित पवार का बयान लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए झूठ और भ्रामक है.''






अजित पवार ने क्या कहा?
अजित पवार ने कहा, "मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा. शरद पवार साहेब हमारे नेता हैं. हमारे बीजेपी-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में अगले पांच साल के लिए स्थिर सरकार देगी, ये सरकार राज्य और लोगों के कल्याण के लिए गंभीरता से काम करेगी." उन्होंने कहा, "चिंता की कोई बात नहीं है, सब कुछ बढ़िया है. बस थोडे से धैर्य की जरूरत है, आपके समर्थन के लिए आप सबों का बहुत आभार."


ऑपरेशन कमल- महाराष्ट्र में BJP के पास 169 विधायकों के समर्थन होने का दावा


इससे पहले अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं पर शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया कि वह राज्य के लोगों के लिए कठिन परिश्रम करेंगे. प्रधानमंत्री ने शनिवार को अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी थी. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री, हम एक स्थायी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कठिन मेहनत करेंगे.’’


अजित पवार ने कहा- 'मैं NCP में हूं और रहूंगा, शरद पवार साहब हमारे नेता हैं'


बता दें कि कल अजित पवार ने शरद पवार की जानकारी के बगैर बीजेपी से हाथ मिला लिया था और उन्होंने शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. देवेंद्र फडणवीस को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इससे कुछ घंटे पहले तक शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिश में जुटी थी.


NCP विधायकों से बोले उद्धव ठाकरे- गठबंधन लंबा चलेगा, मलिक का दावा- 50 विधायक हमारे साथ