शरद पवार बोले- सभी नेता जानते हैं कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं
शरद पवार ने कहा कि सभी नेता जानते हैं कि उनके फोन टैप किए जाते हैं इसलिए वे इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं.पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि फोन टैपिंग राज्य की संस्कृति में नहीं थी.
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि सभी नेता जानते हैं कि उनके फोन टैप किए जाते हैं इसलिए वे इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं. पवार ने कहा, ''यह नई बात नहीं है, हम सभी जानते हैं कि हमारे फोन टैप किए जाते हैं, इसलिए हमने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया.''
शरद पवार ने ऐसे समय में यह बयान दिया है जब एक ही दिन पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने राज्य में पूर्ववर्ती बीजेपी नीत सरकार पर पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान एनसीपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के फोन टैप कराने का आरोप लगाया था.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने देशमुख के आरोपों को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा था कि फोन टैपिंग राज्य की संस्कृति में नहीं थी. उनकी सरकार ने ऐसे कोई आदेश नहीं दिए. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य पुलिस के साइबर सेल को पूर्ववर्ती फडणवीस सरकार के खिलाफ फोन टैपिंग की विभिन्न शिकायतों की जांच कराने के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-
केजरीवाल का अमित शाह से सवाल- महंगाई के समय बीजेपी समर्थकों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान किसने रखा?
दिल्ली चुनाव: 48 घंटे तक प्रचार नहीं कर पाएंगे BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा, EC ने लगाया बैन