मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-एनसीपी के बीच सीटों पर सहमति बन गई है. दोनों ही पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ''कांग्रेस-एनसीपी विधानसभा चुनाव में 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 38 सीटें अन्य गठबंधन सहयोगियों को दी जाएगी.'' महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं और सूबे में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सत्ता में है.


कांग्रेस-एनसीपी के सामने बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन बड़ी चुनौती है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में इसकी झलक दिखी. लोकसभा की 48 सीटों में बीजेपी ने 23, शिवसेना ने 18, एनसीपी ने 4, एआईएमआईएम ने एक, कांग्रेस ने एक और निर्दलीय ने एक सीटों पर जीत दर्ज की.


2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे


2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी को हराकर बीजेपी सत्ता में आई थी. इस चुनाव में बीजेपी ने अपने दम पर 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं शिवसेना ने अकेले 63, कांग्रेस ने 42 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी.


बीजेपी-शिवसेना में सबकुछ ठीक नहीं, उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से कहा- सभी सीटों पर लड़ने के लिए तैयार


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पार्टी की तारीफ की