शरद पवार का बड़ा दावा- अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस में बात चल रही है इसकी जानकारी मुझे थी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को दावा किया था कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'साथ काम करने' का प्रस्ताव दिया था.
![शरद पवार का बड़ा दावा- अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस में बात चल रही है इसकी जानकारी मुझे थी Sharad Pawar Says I knew Devendra Fadnavis and Ajit Pawar were in talks over maharashtra government formation शरद पवार का बड़ा दावा- अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस में बात चल रही है इसकी जानकारी मुझे थी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/03224905/Sharad-Pawar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि उन्हें पता था कि पार्टी नेता अजित पवार बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं. पवार ने 23 नवंबर को बीजेपी से हाथ मिलाने के अपने भतीजे शरद पवार के अचानक लिये गए फैसले से खुद को दूर किया था.
पवार ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'साथ काम करने' का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने प्रस्ताव खारिज कर दिया था. फडणवीस ने 23 नवंबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी वो भी ऐसे वक्त जब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपने गठबंधन को लगभग अंतिम रूप दे दिया था और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का दावेदार तय किया था.
अजित ने हालांकि 26 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद फडणवीस ने भी त्यागपत्र दे दिया था जिससे उनकी सरकार महज 80 घंटे के भीतर गिर गई. पवार ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं जानता था कि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार बातचीत कर रहे हैं, लेकिन यह कयास कि मुझे अजित के राजनीतिक कदम के बारे में पता था, गलत है.”
पवार हालांकि अजित को लेकर अपना रुख नरम करते दिखे और कहा कि अजित कांग्रेस नेताओं के साथ सरकार गठन को लेकर हो रही बातचीत की गति से नाखुश थे और सत्ता की साझेदारी को लेकर “खींचतान” से खुश नहीं थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी शिवसेना के साथ गठबंधन के बारे में सोचा नहीं था.
EXCLUSIVE: शरद पवार ने बताया, उद्धव को CM बनने और सोनिया को समर्थन के लिए कैसे मनाया
उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि चुनाव पूर्व गठबंधन (शिवसेना और बीजेपी में महाराष्ट्र चुनावों के बाद) में गंभीर मतभेद उभर गए थे और पूर्व सहमति का सम्मान नहीं किया गया था. शिवसेना नाखुश थी और हम गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे.” पवार ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस “पूर्व सहमति” का संदर्भ दे रहे थे.
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने फडणवीस और बीजेपी पर अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री पद की साझेदारी के “वादे” का सम्मान नहीं किया. पवार ने कहा, “शिवसेना के साथ चुनाव से पहले कोई बातचीत नहीं हुई थी. हम शिवसेना और बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. उनके साथ जुड़ने का कोई सवाल ही नहीं था.”
पवार ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि अजित ने जैसा व्यवहार किया वैसा करेंगे. उन्होने कहा, “इस गतिविधि के पीछे एक पृष्ठभूमि है. कुछ मुद्दों को लेकर नेहरू केंद्र में मेरी और दिल्ली से आए कांग्रेसी नेताओं में बहस हो गई. एक पल के लिये मुझे लगा मैं इस चर्चा में शामिल न रहूं. अजित भी नाखुश था और उसने मेरे सहकर्मी से बात की कि हम कैसे काम करने जा रहे हैं...सत्ता की साझेदारी को लेकर खींचतान थी.”
अजित पवार को महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार में शामिल किये जाने के सवाल पर एनसीपी प्रमुख ने कहा कि विधानसभा के शीत सत्र के खत्म होने के बाद इस पर पार्टी कोई फैसला लेगी. प्रदेश सरकार पांच साल चलेगी, इस सवाल पर पवार ने कहा कि सरकार कार्यकाल पूरा करेगी और विभागों को लेकर कोई खींचतान नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम साझा कार्यक्रम से चलेगी, न कि किसी विचारधारा से.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)