Sharad Pawar: 'राजनीति में उंगली पकड़कर आने' वाले PM मोदी के बयान पर शरद पवार का कटाक्ष, कहा- सदन में जाने से लगता है डर
Sharad Pawar Slams PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में एक कार्यक्रम में शरद पवार की मौजूदगी में कहा था कि वह राजनीति में पवार की उंगली पकड़कर आए हैं.
Sharad Pawar Remark Over PM Narendra Modi: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने राजनीति में आने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने बयान पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि इससे उन्हें संसद में जाने से थोड़ा डर लगता है.
पवार ने प्रधानमंत्री का जिक्र किए बिना यह टिप्पणी की है. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने एनसीपी प्रमुख के संरक्षण में राजनीति में ऊपर उठने की बात कही थी. पवार और शिंदे यहां पिंपरी में 18वें जगतिक मराठी सम्मेलन में बोल रहे थे.
'मैं बहुत डरा हुआ हूं'
शरद पवार ने कहा, ‘‘सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में उनका पालन-पोषण मेरे संरक्षण में हुआ है. हाल ही में, मैं (ऐसे बयानों से) बहुत डरा हुआ हूं क्योंकि किसी ने कहा था कि वह शरद पवार की उंगली पकड़कर राजनीति में आए हैं. तब से मुझे संसद जाने में भी थोड़ा डर लग रहा है." गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में एक कार्यक्रम में शरद पवार की मौजूदगी में कहा था कि वह राजनीति में पवार की उंगली पकड़कर आए हैं.
बेरोजगारी पर साधा निशाना
एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. पवार ने बीजेपी पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि बेरोजगारी के कारण विवाह योग्य युवकों की शादी नहीं हो रही है, इससे सामाजिक समस्याएं पैदा हो रही हैं. उन्होंने एक घटना का वर्णन करते हुए कहा कि एक बार यात्रा करते समय वह 25 से 30 वर्ष की आयु के 15 से 20 पुरुषों से मिले थे. वे एक गांव के चौराहे पर खाली बैठे थे. पवार ने आगे कहा कि उनसे (युवकों से) पूछा कि आप क्या काम करते हैं? किसी ने कहा कि ग्रेजुएट हैं तो किसी ने कहा पोस्ट ग्रेजुएट हैं. जब पूछा कि क्या आप लोग शादीशुदा हैं तो सभी ने न में जवाब दिया था.
यह भी पढ़ें: Joshimath: जोशीमठ भू धसाव मामले पर केंद्र सरकार ने बनाई समिति, 3 दिन में देनी होगी रिपोर्ट, CM धामी आज करेंगे दौरा