Sharad Pawar Mamata Banerjee Meeting: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को मुंबई में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि लीडर या नेतृत्व की बात नहीं है. एक मज़बूत वैकल्पिक ताकत देने की जरूरत है. लीडर नेतृत्व की बात बाद की है. बता दें कि ममता बनर्जी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी का विस्तार कर रही हैं. इस बीच वो इस वक्क मुंबई दौरे पर हैं.
आज ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर ये कहकर निशाना साधा कि अगर कोई कुछ करते नहीं हैं, विदेश में रहते हैं तो कैसे चलेगा. उन्होंने कहा कि इसीलिए हमें कई दूसरे राज्यों में जाना पड़ा. ममता के इस बयान पर शरद पवार ने कहा, "सीधी बात है. आज पश्चिम बंगाल में ममता की जो जीत हुई है, वो फील्ड में रहकर ही हुई है. लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही जीत हुई है. हम बयान का स्वागत करते हैं."
मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा, "हमारी ममता बनर्जी के साथ बातचीत हुई. आज की स्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए और सामूहिक नेतृत्व के लिए एक मजबूत विकल्प तैयार करना चाहिए. हम 2024 के आम चुनाव के बारे में भी सोच रहे हैं.
क्या कांग्रेस को भी साथ लिया जाएगा? इस सवाल पर शरद पवार ने कहा कि जो पार्टियां बीजेपी के खिलाफ हैं, वो अगर साथ आते हैं तो उनका स्वागत है. 2024 में नेतृत्व कौन करेगा? यह बाद की बात है, पहले हम सबको साथ आने की जरूरत है.
सीएम ममता बनर्जी क्या बोलीं?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "देश में फासिज्म चल रहा है इसलिए एक वैकल्पिक ताकत बननी चाहिए. अकेले रहना से नहीं होगा. अगर कोई लड़ते नहीं हैं, तो हम क्या करेंगे? मज़बूत वैकल्पिक ताकत होनी चाहिए.' इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपीए क्या? अभी यूपीए नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि जो पार्टियां लड़ती हैं, उन्हें काम करना चाहिए, जो लोग लड़ते नहीं हैं उनको साथ लेकर क्या करें.