मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह मुख्यमंत्री पद और एनसीपी नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं इस शपथग्रहण के बाद शिवसेना और एनसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी के कुछ ऐसे विधायक भी नजर आए जो सुबह शपथग्रहण में भी पहुंचे थे.
ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने साफ किया कि विधायकों के पास फोन आया था कि कल सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ बैठक होनी है. जिसमें आप सभी विधायकों का शामिल होना जरूरी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उद्धव ठाकरे: यह महाराष्ट्र पर सर्जिकल स्ट्राइक, लोग इसका बदला लेंगे
इन विधायकों में से एक बुलढाणा के विधायक राजेंद्र शिंगणे थे. बीड से विधायक संदीप क्षीरसागर थे. विक्रमगढ़ से विधायक सुनिल भुसारा थे. इनका नाम लेकर शरद पावर ने कहा कि ये लोग वहां पर पहुंचे थे. बाद में इन्ही लोगों ने मुझ से संपर्क किया और कहा कि हमसे धोखे मे ये सब कुछ करवाया गया है.
शरद पवार ने कहा कि कुछ 10 से 11 MLA ही अजित पवार के साथ हैं. लेकिन साथ में कहा आप संख्या पर मत जाइए. मैं अपने विधायकों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.