Veer Savarkar Row: कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद राहुल गांधी की ओर से वीडी सावरकर को लेकर दिए गए पर महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) नाराज है. दोनों पार्टियों के बीच उपजे इस तनाव को खत्म करने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस नेतृत्व को इस मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) की चिंताओं से अवगत कराकर शांतिदूत की भूमिका निभाई है. विपक्षी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सावरकर की आलोचना न करने को लेकर सहमत हो गई है, जिसकी वजह से महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी एनसीपी और शिवसेना में बेचैनी थी.


दरअसल, महाविकास अघाड़ी शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन है. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में शामिल होने वाले दो नेताओं ने बताया कि पवार ने सोमवार शाम को विपक्षी नेताओं की बैठक के दौरान ये मुद्दा उठाया और स्पष्ट किया कि सावरकर को निशाना बनाने से राज्य में विपक्षी गठबंधन को मदद नहीं मिलेगी.


'हमारी लड़ाई बीजेपी और नरेंद्र मोदी से'


इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया. पवार ने राहुल गांधी को ये भी बताया कि सावरकर कभी आरएसएस के सदस्य नहीं थे और इस बात को रेखांकित किया कि विपक्षी दलों की असली लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के साथ है.


"उद्धव ठाकरे हमारे साथ हैं"


सूत्रों का कहना है कि वीर सावरकर पर राहुल की टिप्पणी पर पवार ने सोनियाा गांधी से बात की. उन्होंने इससे बचने और अन्य प्रमुख मुद्दों पर ध्यान देने की सलाह दी है. शिवसेना के मामले को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि शिवसेना उद्धव ठाकरे हमारे साथ है. मामला सुलझ गया है.


क्या है पूरा मामला? 


गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाल ही में एक मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई. जिसके बाद उन्होंने 25 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि वह सरकार से डरते नहीं हैं, सरकार उनको डरा नहीं सकती. उन्होंने मानहानि मामले में सरकार से इसलिए माफी नहीं मांगी क्योंकि उनका नाम गांधी है, सावरकर नहीं, और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते. वह माफी नहीं मांगेंगे.


इस बयान के बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि वह और उनकी पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. राहुल गांधी के बयान से नाराज होकर शिवसेना (यूबीटी) ने सोमवार को खरगे की ओर से बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था.


यह भी पढ़ें:


Watch: बीजेपी सांसद और एक्टर गौरव मोरे ने इस गाने पर जमकर किया डांस, अब वीडियो हो रहा वायरल