मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में परिणाम आए करीब 30 दिन गुजर गए लेकिन राज्य में अभी भी सियासी संकट जारी है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने अपने विधायकों को कड़ी चेतावनी दी है. एक बैठक के दौरान शरद पवार ने कहा कि अगर आपको भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ मिलकर सरकार बनानी है तो जाइए लेकिन पार्टी छोड़कर जाने का नतीजा आपने इस चुनाव में देखा ही होगा.


शरद पवार के बयान को लेकर एनसीपी सूत्रों ने बताया, ''अगर आपको बीजेपी के साथ जाना है तो जाइये. मगर पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने का नतीजा आपने इस चुनाव में देखा ही होगा. उसके बाद दल बदल कानून के तहत आप लोगों पर कार्रवाई की जायेगी और आप सीएम पद के मतदान में भाग नहीं ले पायेगें.''


विधायकों को कड़ी चेतावनी के लहजे में उन्होंने कहा, ''अगर मध्यावधि चुनाव होता है तो हम तीनों पार्टियां शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस मिल कर लड़ेंगे और बीजेपी का राज्य से पत्ता साफ हो जाएगा. तो आप लोग देख लो कि किस तरफ आप लोगों को रहना है. जनता इस तरह की राजनीति को स्वीकार नहीं करती. निर्णय आपको लेना है.''


शरद पवार का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब एनसीपी के कई विधायक अजित पवार के साथ मिलकर बीजेपी को समर्थन देने का प्लान कर रहे हैं. राज्य में अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.


शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार की मदद से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.


Maharashtra की सियासी लड़ाई पर SC में सुनवाई, देखिए- अबतक क्या कुछ हुआ