Sharad Pawar On Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव से पहले एक मजबूत विपक्ष की हलचल फिर से तेज हो गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार (08 मई) को कहा है कि 11 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंबई दौरे के दौरान वो उनसे मुलाकात करेंगे. उनका मानना है कि देश को मौजूदा बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार के विकल्प की जरूरत है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शरद पवार ने कहा, “मुझे संदेश मिला है कि नीतीश कुमार 11 मई को मुंबई आ रहे हैं. हम मिलेंगे, हालांकि मेरे पास इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. हमारा नजरिया ये है कि देश में एक विकल्प (बीजेपी सरकार के लिए) की जरूरत है.”
‘सभी को मिलकर काम करने की जरूरत’
एनसीपी चीफ ने कहा, “जो लोग इसमें योगदान देना चाहते हैं, चाहे वह नीतीश हों या ममता (पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस नेता), मेरे विचार से हम सभी को इसके लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.”
वहीं, पवार ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में उनके राजनीतिक सहयोगियों शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस (तीनों दल महा विकास अघाड़ी के घटक हैं) के साथ लोकसभा सीटों के बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई.
उन्होंने कहा, “महा विकास अघाडी के नेता एक साथ बैठेंगे और फिर सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा करेंगे. इस तरह की बैठकों से पहले किसी खास लोकसभा सीट पर दावा करने का कोई मतलब नहीं है.”
नीतीश कुमार का मुलाकातों का दौर जारी
वहीं, नीतीश कुमार पिछले महीने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुके हैं. इसी क्रम में मंगलवार (09 मई) को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और गुरुवार (11 मई) को मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से नीतीश कुमार की मुलाकात होनी है.
ये भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: ‘मैं हैरान हूं कि...’ कर्नाटक चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के बयानों पर बोले शरद पवार