नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के दौरान चौथी बार देश को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने देश को आत्मरनिर्भर बनने और 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज देने की घोषणा की. इस राहत पैकेज को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया. कई लोग प्रधानमंत्री का समर्थन करते दिखे, तो कई लोग इसे 15 लाख रुपए में खाते में आने वाली बात से जोड़ने लगे. लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि अन्य लोगों के साथ-साथ खुद बीजेपी के लोग ही एक-दूसरे का मजाक बना बैठे.


उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर से पूर्व सांसद रहे शरद त्रिपाठी ने ट्वीट कर लिखा, ''संबित जी याद कर लीजिए 20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं, वर्ना कल से कुछ लोग बार-बार यही पूछेंगे और डिबेट बेकार करेंगे.'' यह ट्वीट उन्होंने संबित पात्रा को भी टैग किया और साथ में हैशटेग आत्मनिर्भर भारत भी लिखा.


हालांकि शरद त्रिपाठी ने मामला बढ़ता देख इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और एक दूसरे ट्वीट के जरिए सफाई दी है. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''कुछ लोगों को 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज पच नहीं रहा है इसलिए अर्थ का अनर्थ करने पर लगे हुए हैं. मेरे कथित ट्वीट मे मैंने संबित पात्रा जी को संबोधित करते हुए उन लोगों को चेताया था जो लोग हर डिबेट मे मुद्दे को भटकाकर इधर-उधर की बातें करते है.''


यहां देखिए शरद त्रिपाठी का ट्वीट





शरद त्रिपाठी ने इस वजह से किया था संबित पात्रा को टैग


आपको बता दें कि शरद त्रिपाठी ने इस ट्वीट में संबित पात्रा को ही 20 लाख करोड़ में 13 जीरो होने की बात क्यों कहीं. दरअसल, ABP News के एक डिबेट में कांग्रेस के प्रवक्त गौरव वल्लभ ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा से 5 ट्रिलियन डॉलर में कितने जीरो होते हैं, पूछा था. क्योंकि मोदी सरकार देश की अर्थव्यस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर करने का नारा दे रही थी. लेकिन संबित पात्रा इस बात का जवाब नहीं दे पाए थे. जिसकी वजह से  उनको उस वक्त भी ट्रोल होना पड़ा था. गौरव वल्लभ ने उसी वक्त बता दिया था कि 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं.


Live डिबेट में संबित पात्रा से गौरव वल्लभ बोले- आप खुश रहिए