Sharad Yadav Passes Away: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'शरद यादव जी का हम सब के बीच में न रहना देश के लिए क्षति है. शरद जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंन दशकों तक बिहार और भारतीय राजनीति में अपना बहुमूल्य योगदान दिया.'


अमित शाह ने लिखा, "5 दशक में उन्होंने जनता के मुद्दे उठाएं. साथ ही जब देश में आपातकाल लगा, तब भी व​​ह उस लड़ाई के प्रमुख नेता थे. उनका निधन इस देश के लिए और समाजवादी आंदोलन के लिए बहुत बड़ी क्षति है. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति."


नेता शरद यादव के निधन पर पीएम मोदी (PM Modi), बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar), बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav). इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) समेत कई दिग्गजों ने निधन पर दुख जताया है.






 


बेटी ने ट्वीट कर निधन की दी थी जानकारी 
दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव (Sharad Yadav) का 75 साल की उम्र में 12 जनवरी को निधन हो गया. उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी सुभाषिनी यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, 'पापा नहीं रहे.'


शरद यादव चार बार बिहार के मधेपुरा सीट से सांसद रहे हैं. वे जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष के साथ केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. शरद यादव के निधन के बाद देर रात ही उनके पार्थिव शरीर को छतरपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया. 1999 और 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विभिन्न विभागों को संभाला था. वे सात बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा सांसद रहे हैं.


ये भी पढ़ें- PM Modi Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक! पुलिस ने कहा- प्रधानमंत्री ने ही लड़के को माला पहनाने की दी थी इजाजत