Sharad Yadav Passes Away: शरद यादव भारतीय राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी थे. उनके नाम एक खास उपलब्धि भी दर्ज है. वह भारत में पहले ऐसे नेता थे, जिन्होंने तीन अलग-अलग राज्यों से लोकसभा चुनाव लड़ा और हर जगह जीत हासिल की. सबसे पहले वह मध्य प्रदेश की जबलपुर सीट से सांसद बने थे. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की बदांयू सीट और बिहार की मधेपुरा सीट से भी जीत दर्ज कर संसद तक का सफर तय किया था.


शरद यादव सिर्फ लोकसभा सांसद ही नहीं, बल्कि राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. वह कुल 7 बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे. इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग विभागों के केंद्रीय मंत्री के रूप में भी काम किया था.


लालू प्रसाद यादव को भी दी थी मात


यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि शरद यादव ने लालू प्रसाद यादव को भी चुनाव में मात दी थी. साल 1999 में लालू प्रसाद यादव और शरद यादव लोकसभा चुनाव में मधेपुरा सीट पर आमने-सामने थे. उस वक्त लालू यादव की पॉपुलैरिटी बहुद ज्यादा थी, इसके बाद भी शरद यादव ने उन्हें हरा दिया था.


पहली बार 1974 में बने सांसद


शरद यादव ने अपना पहला चुनाव साल 1974 में लड़ा था. तब वह जबलपुर लोकसभा सीट से लोकनायक जयप्रकाश नारायण के कहने पर खड़े हुए थे. पहले ही चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की. इसके बाद वह 1977 में भी इसी सीट से मैदान में उतरे और संसद तक पहुंचे. शरद यादव ने अपना तीसरा लोकसभा चुनाव 1989 में उत्तर प्रदेश की बदायूं सीट से लड़ा और यहां भी जीत दर्ज की. साल 1991 में उन्होंने बिहार की मधेपुरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और एक बार फिर जीत दर्ज की. इस सीट से उनकी जीत का सिलसिला 1996, 1999 और 2009 में भी जारी रहा. इससे अलग वह 1986, 2004 और 2014 में राज्यसभा सांसद भी चुने गए.


शरद यादव ने कई केंद्र सरकार में शामिल हुए और कई महत्वपूर्ण मंत्रालय का काम भी देखा. उन्होंने कपड़ा मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री, श्रम मंत्री, उपभोक्ता मामले व सार्वजनिक खाद्य वितरण मंत्री जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय का चार्ज संभाला था. 


ये भी पढ़ें


Sharad Yadav Death: मध्य प्रदेश स्थित पैतृक गांव में कल होगा शरद यादव का अंतिम संस्कार, आज दिल्ली स्थित घर में अंतिम दर्शन