नई दिल्ली: बिहार में जेडीयू का बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव नाराज चल रहे हैं. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जेडीयू के नेता शरद यादव अपना रास्ता चुनने के लिए आजाद हैं.


नीतीश ने कहा, "पार्टी ने आम सहमति से फैसला लिया. शरद यादव अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं."





इससे पहले शरद यादव ने दिल्ली से पटना पहुंचने पर कहा था कि वह अब भी महागठबंधन के साथ हैं, जिसे बिहार की 11 करोड़ जनता ने 2015 के विधानसभा चुनाव में पांच साल शासन का जनादेश दिया था.


JDU से निकाले जाने की खबरों के बीच बोले शरद यादव- नीतीश ने जनता के साथ किया 'आघात'


गौरतलब है कि जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कांग्रेस और आरजेडी के साथ अपनी पार्टी को मिलाकर बने 20 महीने पुराने महागठबंधन से अलग होते हुए 26 जुलाई को मुख्यंमत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अगले ही दिन 27 जुलाई को उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई.


जेडीयू अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि वह इस महीने एक विस्तृत मुलाकात के लिए फिर दिल्ली आएंगे.