Sharad Yadav Demise: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री शरद यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया. वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे. मैं हमेशा उनके साथ हुई बातचीत को संजो कर रखूंगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम् शांति.''


जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव 75 साल के थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.






शरद यादव के निधन पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ''मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूं. कुछ कह पाने में असमर्थ हूं. माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई. दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है.''


बीजेपी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शरद यादव मेरे राजनीतिक अभिभावक थे. मुझे उप मुख्यमंत्री बनवाने में उनकी बड़ी भूमिका थी. बिहार उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा.


अखिलेश यादव ने कहा कि महान समाजवादी नेता आदरणीय श्री शरद यादव जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम् शांति!


कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ''JDU के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री शरद यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं समर्थकों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम् शांति.''


Sharad Yadav Profile: छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक... कुछ ऐसा रहा शरद यादव का राजनीतिक सफर