नई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का एलान किया गया. बिहार की जानीमानी लोक गायिका शारदा सिन्हा को पद्म भूषण सम्मान देने का एलान किया गया है. आपको बता दें कि शारदा सिन्हा के गाए गए कई गीत बिहार के तमाम लोगों की जुबान पर रहते हैं.
भोजपुरी लोक गीत को दुनिया भर में पहुंचाने का श्रेय अगर किसी को है तो वो शारदा सिन्हा ही हैं. शारदा की पहचान छठ पर्व के गीतों को लेकर भी है. बिहार में छठ पर्व से जुड़े गीत कई गायकों ने गाए लेकिन आज भी इस पर्व पर उन्हीं के मनभावन गीत सुनाई देते हैं.
भोजपुरी के अलावा शारदा सिन्हा मैथिली और बज्जिका बोली में भी गीत गा चुकी हैं. इतना ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपनी आवाज़ दी है. बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर में शारदा सिन्हा का जन्म 1952 में हुआ था. 65 साल की शारदा सिन्हा को पद्म श्री सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है.
इसके अलावा उन्हें लोक गायकी के लिए संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है और इस गणतंत्रता दिवस उनके नाम के साथ पद्म भूषण सम्मान भी जुड़ गया है.