Shraddha Murder Case: 3000 पेज, 100 से ज्यादा गवाह, श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट
Shraddha Walker: श्रद्धा के शव की हड्डियां पुलिस को महरोली के जंगलों से मिली थीं. DNA मिलान के बाद इन हड्डियों के पोस्टमार्टम एनालिसिस से पता चला था कि शरीर को आरी से काटा गया था.
Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल कर सकती है. पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ 3000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. सूत्रों के मुताबिक, जनवरी के आखिर में किसी भी तारीख को चार्जशीट दाखिल की जा सकती है. फिलहाल, चार्जशीट को लीगल एक्सपर्ट देख रहे हैं.
आफताब ने बीते साल 18 मई को दिल्ली के छतरपुर इलाके में दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक किराए के फ्लैट में गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद उसके शव को 35 टुकड़ों में करके रेफ्रिजरेटर में रख दिया था. बाद में इन टुकड़ों को कई दिनों तक मेहरौली के जंगलों में फेंकता रहा था.
100 से ज्यादा गवाह
सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 3000 से ज्यादा पेज की ड्राफ्ट चार्जशीट में 100 से ज्यादा गवाहों के अलावा फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार बनाया गया है. पिछले महीने छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियों और उनकी DNA रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई थी कि हड्डियां श्रद्धा की ही थीं. इसे भी चार्जशीट का हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा अफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल है, हालांकि इन दोनों रिपोर्ट की कोर्ट में बहुत अहमियत नहीं है. लीगल एक्सपर्ट इसकी समीक्षा कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक शरीर को काटने में इस्तेमाल की गई आरी और ब्लेड को कथित तौर पर गुरुग्राम के एक हिस्से में झाड़ियों में फेंक दिए गए थे, जबकि मांस काटने वाले चाकू को दक्षिण दिल्ली में एक कूड़ेदान में फेंक दिया गया था.
पोस्टमार्टम एनालिसिस में खुलासा
इससे पहले 10 जनवरी (मंगलवार) को दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) में श्रद्धा की हड्डियों के एनालिसिस से पता चला था कि उसके शरीर को आरी से काटा गया था. दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वॉकर की 23 हड्डियों का पोस्टमार्टम एनालिसिस करवाया था. श्रद्धा की हत्या का खुलासा तब हुआ था जब उसके पिता अक्टूबर 2020 में महाराष्ट्र पुलिस के पास शिकायत लेकर गए. श्रद्धा से कई महीने तक कोई संपर्क न होने के बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया था.
यह भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस में खुलासा: आफताब ने हड्डियों को आरी से काटा, एम्स में हुआ पोस्टमार्टम एनालिसिस