CM अशोक गहलोत ने दिए निर्देश, कहा- 2 अक्टूबर तक जन सूचना पोर्टल पर दें समस्त योजनाओं की जानकारी
राजस्थान में राज्य के सभी विभागों को अपनी समस्त योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारियां जन सूचना पोर्टल पर साझा करने के आदेश दिए गए हैं. यह आदेश सीएम अशोक गहलोत ने जारी किए हैं.
जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार कहा कि उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन को सुशासन देना और सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से घर बैठे सरकारी विभागों की समस्त सेवाओं की पहुंच उनतक कराना है. गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग इस साल दो अक्टूबर तक अपनी समस्त योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारियां जन सूचना पोर्टल पर साझा कराएं.
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की हुई समीक्षा बैठक
उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का उपयोग कर पारदर्शिता और सुशासन के लिए ऐसी पहल करने वाला राजस्थान पहला राज्य होगा. मुख्यमंत्री गहलोत मंगलवार शाम को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.
स्कूल स्तर पर स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं और विद्यार्थियों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए शैक्षिक संभाग स्तर पर उद्भवन केन्द्र स्थापित किए जाएं और स्कूल स्तर पर स्टार्टअप गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि 181 हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाले लोगों को बेहतर तरीके से संतुष्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि इसमें विभिन्न स्तरों पर निगरानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
गहलोत ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने कोविड-19 महामारी के दौरान कोविड प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई है. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि सुशासन को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग महत्त्वपूर्ण होता जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
राज्यों को OBC Lists तैयार करने का अधिकार देने संबंधी संविधान संशोधन बिल लोकसभा से पास
UP News: किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी का प्लान तैयार, 16 अगस्त से शुरू होगा महाअभियान