मुंबई: भारत समेत दुनिया के कई देशों में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस बीच लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार से अच्छी खबर आई है. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 541.57 अंकों की तेजी के साथ 38,685.59 पर और निफ्टी 171.10 अंक बढ़कर 11,303.85 पर पहुंचा. कोरोना वायरस की वजह से पिछले दिनों शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी.


अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया में गिरावट


वहीं, देश में कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आने के बाद अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 50 पैसे की भारी गिरावट के साथ 72.74 रुपये प्रति डालर पर आ गया. इससे पहले रुपये में मजबूती का रुख बना था लेकिन बाद में इसमें भारी गिरावट आ गई. विदेशी मुद्रा डीलरों का कहना है कि रुपये में काराबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी. लेकिन देश में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आने की खबर आने के बाद इसमें भारी उठापटक हुई और समाप्ति के समय यह डालर के मुकाबले 50 पैसे नीचे आ गया.

यह लगातार दूसरा सत्र रहा है जिसमें घरेलू मुद्रा में गिरावट रही. इन दो सत्रों में इसमें 113 पैसे की गिरावट आ गई. कारोबार की समाप्ति पर यह अंतत: 50 पैसे नीचे रहकर 72.74 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को यह 72.24 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था.


शेयर बाजार पर बना रहेगा कोरोना का कहर


वहीं, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना का कहर बरकरार रह सकता है. इसके अलावा, प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और देश के ताजा घटनाक्रमों का भी घरेलू शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा. जानकारों की माने तो विदेशी संकेतों से घरेलू बाजार को दिशा मिलेगी.


2008 के वित्तीय संकट के बाद सबसे बड़ी गिरावट


चीन के बाद दक्षिण कोरिया और अन्य देशों में कोरोना वायरस के कहर बरपाने के कारण वैश्विक बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई, जोकि 2008 के वित्तीय संकट के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है. इसके प्रभाव में भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में करीब सात फीसदी की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई.


प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी सबकी नज़रें


वहीं, पिछले सप्ताह के आखिर में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी किए गए जिसके अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 4.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है जोकि बीते छह साल में सबसे निचला स्तर है. इस सप्ताह कुछ प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ ऑटो कंपनियों की बिक्री के आंकड़े भी जारी होंगे जिस पर बाजार की नजर होगी.


यह भी पढ़ें-


कोरोना वायरस: राजधानी दिल्ली में सामने आया पहला मामला, इटली से लौटे शख्स में संक्रमण


मोदी के ‘सोशल मीडिया’ ट्वीट पर बोली कांग्रेस- ‘ये एक चाल, असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं पीएम’