नई दिल्ली: देश में आर्थिक मंदी की खबरों के बीच आज एक बार फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई घोषनाएं की. वित्त मंत्री ने इस दौरान कॉरपोरेट टैक्स में छूट का एलान किया. वित्त मंत्री के एलान के बाद शेयर बाजार में तेजी देखी गई है. सेंसेक्स 1600 अंकों की तेजी के साथ 37 हजार के पार पहुंच गया है. शेयर बाजार के साथ ही रुपये में भी तेजी आई है. रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले 66 पैसे उछलकर 70.68 रुपये पहुंच गया है.
वित्त मंत्री ने ये दिया तोहफा
जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री ने कंपनियों को बड़ी राहत दी है. कॉरपोरेट टैक्स में छूट के एलान के बाद अब कंपनियों को सारे चार्ज और सेस मिलाकर 25.2 फीसदी का टैक्स देना होगा. छूट के बाद अगर कोई घरेलू कंपनी प्रोत्साहन का लाभ नहीं लेगी तो उसके पास 22 फीसदी की दर से टैक्स भुगतान करने का विकल्प होगा. एक अक्टूबर के बाद बनी नई घरेलू विनिर्माण कंपनियां बिना किसी प्रोत्साहन के 15 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान कर सकती हैं. नई विनिर्माण कंपनियों के लिये सभी अधिशेषों और उपकर समेत प्रभावी दर 17.01 प्रतिशत होगी.
बाजार जानकारों की राय
बाजार के जानकारों का कहना है कि सरकार ने आज जिस कदम का एलान किया है उसकी बहुत जरूरत थी और इससे मार्केट में तेजी आएगी. आर्थिक जानकार धीरेंद्र कुमार ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वित्त मंत्रालय की इन घोषणाओं के बाद अब कंपनियों में ज्यादा पैसा रूकेगा, जिससे बाजार में पैसे का फ्लो बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें-
जीएसटी काउंसिल की बैठक: पूरी हो सकती है होटल इंडस्ट्री की मांग, ऑटो सेक्टर को राहत के आसार कम
आर्थिक मंदी से निपटने लिए सरकार का बड़ा एलान, कॉरपोरेट टैक्स में कटौती, कैपिटल गेन पर सरचार्ज खत्म