(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Share market खुलते ही हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1700 से ज्यादा अंक गिरा, निफ्टी 500 अंक लुढ़का
अमेरिकी और जापानी शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है.बुधवार को सेंसेक्स 62 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,697 पर बंद हुआ था.
नई दिल्ली: कोरोना के खतरे के बीच भारतीय शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट हुई है. बाजर खुलते ही सेंसेक्स 1700 से ज्यादा अंक गिरा, तो निफ्टी करीब 500 अंक नीचे है. अमेरिकी और जापानी शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. हालांकि सत्र के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,697 पर, जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले करीब सात अंक चढ़कर 10,458 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले संकेतों और कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का असर बना रहा.
बुधवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयरों में तेजी रही जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में हीरोमोटोकार्प (4.08 फीसदी), रिलायंस (3.60 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.80 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (1.47 फीसदी) और एलएंडटी (1.35 फीसदी) शामिल रहे. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टाटास्टील (7.11 फीसदी), इंडसइंड बैंक (5.80 फीसदी), ओएनजीसी (4.02 फीसदी), एसबीआईएन (3.35 फीसदी) और इन्फोसिस (2.66 फीसदी) शामिल रहे.
यह भी पढ़ें-
शिवराज सिंह से बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति और उन्नति में सदैव आपके साथ