मुंबई: आर्थिक मंदी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं और भरोसे के दो दिन बाद शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ खुला. सेंसेक्स 663 अंकों की तेजी के साथ और निफ्टी 171 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार पर खुला. सुबह 9.54 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 38.40 अंकों यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 36,739.56 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी तकरीबन सपाट 10,828.75 पर कारोबार कर रहा था.
लेकिन बाद में प्रमुख संवेदी सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे 662.79 अंकों के उछाल के साथ 37,363.95 पर खुला. हालांकि इसके बाद शुरूआती घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स फिसलकर 36,619.33 पर आ गया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 170.95 अंकों की तेजी के साथ 11,000.30 पर खुला लेकिन बाद में फिसलकर 10,793.80 पर आ गया.
पांच प्वॉइंट्स में जानें वित्त मंत्री सीतारमन के बड़े एलान, इकोनॉमी को मिलेगा बूस्टर डोज़?
बता दें कि 23 अगस्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश के लोगों को अर्थव्यवस्था पर भरोसा दिलाने की कोशिश की थी. इसमें उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के ताजा हालात पर सरकार के कदमों की जानकारी दी है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनियाभर के देशों की तुलना में भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर हालात में है. उन्होंने आगे कहा कि बेहतर हालत में होने के बावजूद हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर का कुछ असर भारत पर भी देखा जा रहा है लेकिन सरकार सब तरह से इकोनॉमी को संभालने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें-
हटाई गई पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की SPG सुरक्षा, अब Z प्लस सुरक्षा हुई
G-7 का सदस्य नहीं है भारत, फिर भी इस बड़े मंच पर PM मोदी को मिला न्यौता, जानिए इसकी खास वजह
WI vs IND: पहले टेस्ट में भारत की बड़ी जीत, वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया, रहाणे का शतक