जेवर एयरपोर्ट: अगले महीने प्रधानमंत्री कर सकते हैं शिलान्यास, यह होगा देश का पहला नेट जीरो एमिशन एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट के विकास के लिए ज़्यूरिख़ एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीच एक शेयरहोल्डर एग्रीमेंट साइन हुआ है. यह देश का पहला नेट जीरो एमिशन एयरपोर्ट होगा .
लखनऊः लखनऊ में शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास के लिए ज़्यूरिख़ एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीच एक शेयरहोल्डर एग्रीमेंट साइन हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में इस एग्रीमेंट पर नोएडा एयरपोर्ट के सीईओ अरुण वीर सिंह ने हस्ताक्षर किए.
इस एग्रीमेंट के अनुसार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के पास यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में महत्वपूर्ण शेयर होगा. साथ ही उसे अपनी ओर से इस कम्पनी के बोर्ड में दो डाइरेक्टर नियुक्त करने का भी अधिकार होगा. ये दो डाइरेक्टर अरुण वीर सिंह और यूपी सिविल एविएशन के डाइरेक्टर विशाक अय्यर होंगे.
बिजली, पानी और जल निकासी का काम जल्द होगा शुरू
उत्तरप्रदेश सरकार ज़्यूरिख़ इंटरनेशनल के साथ मिल कर एनसीआर इलाक़े में एक विश्व स्तरीय एयरपोर्ट के सपने को साकार करने जा रही है. इसके लिए एग्रीमेंट के अनुसार यूपी सरकार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) के लिए बिजली, पानी और जल निकासी का काम जल्द ही शुरू कर देगी. यूपी सरकार एयरपोर्ट और आस-पास पर सुरक्षा के विशेष इंतज़ामों के साथ-साथ एयरपोर्ट निर्माण और उसे चलाने के लिए ज़रूरी अनुमतियां भी तेजी से देगी.
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बन जाने से प्रदेश में इंडस्ट्रियल इंफ़्रास्ट्रकचर बढ़ेगा, पर्यटन और निर्यात बढ़ेगा और इस तरह न सिर्फ प्रदेश का आर्थिक विकास होगा बल्कि यहां रोज़गार भी बढ़ेगा.
देश के लिए एक बेंचमार्क होगा एयरपोर्ट
शुरुआत से ही नॉएडा एयरपोर्ट के सीईओ के नाते इस प्रॉजेक्ट से जुड़े अरुण वीर सिंह ने कहा कि आज का एग्रिमेंट ये बताता है कि ये सही मायनों में विश्व स्तरीय एयरपोर्ट होगा जो सिर्फ़ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक बेंचमार्क होगा.
एग्रीमेंट से पार्टनरशिप और मजबूत होगी
ज़्यूरिख़ एयरपोर्ट के सीईओ डेनियल बिर्चर ने कहा कि आज का शेयर होल्डर एग्रीमेंट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और ज़्यूरिख़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पहले से शुरू हो चुकी पार्टनरशिप को और मजबूत करेगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश और देश की आर्थिक प्रगति का इंजन बनेगा.
सोलर एनर्जी से चमकेगा एयरपोर्ट
नोएडा एयरपोर्ट इस तरह से बनाया जा रहा है कि ये देश का पहला नेट ज़ीरो एमिशन एयरपोर्ट होगा जहां सोलर एनर्जी का अधिकतम इस्तेमाल किया जाएगा. इस एयरपोर्ट में रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल इस तरह से किया जाएगा ताकि निर्माण और परिचालन में लागत कम आए और जिसका फ़ायदा यात्रियों को किफ़ायती यात्रा के रूप में मिल सके.
स्टेट बैंक ने जारी किए 3725 करोड़ रुपये
पिछले महीने यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से 3725 करोड़ रूपये का फाइनल क्रेडिट सेक्शन मिला है. इस पैसे से ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा.
ये कम्पनी बनाएगी एयरपोर्ट
ज़्यूरिख़ एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी दरअसल ज़्यूरिख़ एयरपोर्ट को चलाने वाली लिस्टेड कम्पनी फ़्लगहाफ़ेन ज़्यूरिख़ एजी की शतप्रतिशत सब्सिडरी कम्पनी है. इसने यूपी सरकार की कम्पनी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के साथ मिलकर एक साझा कम्पनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड बनाई है, जो नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रत्यक्षतौर पर निर्माण करेगी. ज़्यूरिख़ एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के पास 1500 कर्मचारी हैं. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड शतप्रतिशत एक सब्सिडरी कम्पनी है ज़्यूरिख़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी की, जिसे एक स्पेशल परपज व्हीकल के तौर पर बनाया गया है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करने के लिए.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े कुछ तथ्य
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( एनआईए) का गठन 28.08.2018 को हुआ था. ये कम्पनी यूपी सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) के बीच एक ज़ोईँट वेंचर है. इनमें हिस्सेदारी का रेश्यो 37.5:37.5:12.5:12.5 है. इस कम्पनी का वर्तमान आधिकारिक कैपिटल 10,000 करोड़ रूपए है. इसके बोर्ड ऑफ़ डाइरेक्टर में 7 सदस्य मुख्य सचिव, यूपी, सीईओ नोएडा, सीईओ ग्रेटर नोएडा, सीईओ यीडा, सचिव (या नामित अधिकारी), इंफ़्रास्ट्रकचर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री, यूपी, सचिव ( या नामित अधिकारी), वित्त मंत्रालय, यूपी, निदेशक, सिविल एविएशन मंत्रालय, यूपी हैं.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Rains: मुंबई में बीती रात से तेज बारिश के बाद जलजमाव, चेंबूर में दीवार गिरने से 11 लोगों की मौत