Cyber Crime Against Children: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नागपुर (Nagpur) के ग्रामीण अंचल में दो लोगों पर कथित तौर पर बच्चों को शामिल करके बनाए गए अश्लील वीडियो (पोर्न वीडियो) को सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कटोल निवासी गजानन सुरेश रंगारी और कमलेश्वर निवासी ओम सिहवर बागल के तौर पर की गई है.
उन्होंने बताया कि रंगारी द्वारा तीन दिसंबर 2020 को दो बच्चों को शामिल करके बनाई गई अश्लील सामग्री अपलोड किए जाने के बाद महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. कमलेश्वर और बागल के खिलाफ पुलिस ने पिछले साल 14 जनवरी को बच्चों का अश्लील वीडियो अपलोड करने का मामला दर्ज किया था.
देश में बढ़ रही हैं साइबर क्राइम की घटनाएं
आपको बता दें कि देशभर में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध (Cyber Crimes) की घटनाएं काफी तेजी के साथ बढ़ रही हैं और पुलिस इन घटनाओं से निपटने के लिए अपने स्तर पर पूरे प्रयास कर रही है. लेकिन देश के नागरिकों और खासकर बच्चों को इन अपराध से बचाने के लिए जागरूक किये जाने की जरूरत है.