नई दिल्ली: शाहीन बाग आंदोलन के सूत्रधार और जेएनयू छात्र शरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार के जहानाबाद से शरजील इमाम को गिरफ्तार किया है. इस पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया. गिरिराज सिंह ने कहा कि अमित शाह ने कर दिखाया.
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''केजरीवाल जी ..शरज़ील इमाम तो पकड़ा गया ..अमित शाह जी ने कर दिखाया. ये सब टुकड़े टुकड़े गैंग देश तोड़ने का काम करें..और आप उसको बचाने के लिए फ़ाइल दबा के बैठे रहो.''
वहीं दिल्ली बीजेपी विधायक ने कहा, ''.@ArvindKejriwal जी शरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब आप ये बताएं कि आपने कन्हैया कुमार और उमर खालिद की मुक़दमे की फाइल क्यों रोके रखी? ‘आप’ कब अपने MLA जो देश के टुकड़े करने की चाहत रखने वालों के साथ खड़े थे उनके खिलाफ action लेंगे।''
उधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर कहा कि धरती पर किसी व्यक्ति में दम नहीं है कि भारत को टुकड़ों में कर दे. जो गलत करेगा उस पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. शरजील इमाम फिलहाल जेएनयू में पढ़ाई कर रहा है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों कै दौरान शरजील इमाम पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप हैं. बीजेपी ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें शरजील इमाम असम को भारत से अलग करने की बात कर रहा है. कई राज्यों में देशद्रोह के मामले दर्ज किये गए हैं. पुलिस ने कई राज्यों में छापेमारी की थी.
शरजील इमाम की स्कूली पढ़ाई संत जेवियर पटना और डीपीएस वसंतकुंज दिल्ली से हुई. आईआईटी से उन्होंने कंप्यूटर साइंस की बीटेक और एमटेक किया. इसके बाद उन्होंने कई संस्थानों को अपन सेवाएं दीं. शरजील यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन में प्रोग्रामर रहे. IIT मुंबई में भी पढ़ाया है. इसके अलावा जूपिटर नेटवर्क्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम किया है.