नई दिल्ली: विवादित बयान और असम को भारत से काटने वाले भाषण देने के बाद चर्चा में आए जेएनयू के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस शरजील को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ला रही है. मंगलवार शाम दिल्ली पुलिस ने शरजील को जहानाबाद सिविल कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के शरजील की 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दे दी.


क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि शरजील इमाम के कुछ भाषणों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. जिसमें वह काफी भड़काने वाली बातें कह रहा था. एक भाषण उसने 13 दिसंबर को दिल्ली के जामिया इलाके में दिया था, जबकि दूसरा भाषण अलीगढ़ में 16 जनवरी को दिया था. जब ये दोनों भाषण से जुड़े वीडियो वायरल हुए हैं तो 25 जनवरी को अपराध शाखा ने 13 दिसम्बर को जामिया में दिए गए भाषण के संबंध में शरजील के खिलाफ मामला दर्ज किया. उसके खिलाफ देश द्रोह की आईपीसी धारा 124a के अलावा 505 और 153a के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.


पश्चिम बंगाल: BJP चीफ का विवादित बयान, बोले- 'शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाएं मर क्यों नहीं रही हैं'


डीसीपी राजेश देव ने बताया कि 25 जनवरी को ही सूचना मिली कि शरजील को बिहार के जहानाबाद इलाके में देखा गया है. वह किसी रैली में शामिल था. पुलिस की टीमें तुरंत ही वहां के लिए रवाना कर दी गई. पटना पुलिस और बिहार पुलिस की मदद से उसे तलाश किया गया. अपराध शाखा की टीम ने 25, 26 और 27 जनवरी को जहानाबाद में अलग-अलग जगहों पर रेड की. उसका भाई मुजम्मिल मिला, जिसके बाद 28 जनवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


जानिए- कौन है देशद्रोह के मुकदमे में गिरफ्तार शरजील इमाम?


डीसीपी राजेश देव ने बताया कि 13 दिसंबर और 15 दिसंबर को दिल्ली के जामिया और एनएफसी में हुए दंगों को लेकर भी शरजील के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है. अपराध शाखा के पास ऐसे 3 मामलों की जांच है. डीसीपी राजेश देव ने यह भी कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि 13 दिसम्बर को जामिया में दिए गए शरजील के भाषण से ही तो कहीं 13 और 15 दिसंबर को जामिया और एनएफसी में दंगे नहीं हुए थे. अगर ऐसा पाया जाता है तो शरजील के खिलाफ और भी मामला दर्ज किया जा सकता है.


तीन दिन की छापेमारी के बाद दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शरजील इमाम


कौन है देशद्रोह के मुकदमे में गिरफ्तार शरजील इमाम?
शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है. शरजील के मरहूम पिता अकबर खान जेडीयू के नेता हुआ करते थे. शरजील इमाम ने पटना के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की है जिसके बाद वो दिल्ली आ गया. दिल्ली के वसंत कुंज के DPS से बारहवीं पास करने के बाद शरजील ने IIT में दाखिला लिया. जानकारी के मुताबिक शरजील ने IIT की प्रवेश परीक्षा में 200 के अंदर रैंक हासिल की थी.


IIT Mumbai से B.Tech और M. Tech किया है. उसने IIT Mumbai में ही Teaching Assistant के तौर पर पढ़ाया भी है. शरजील इमाम ने कुछ महीनों के लिए डेनमार्क की Copenhagen University में बतौर Programmer काम किया है. वापस आने के बाद उसने 2 साल बैंगलोर की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया है. उसके बाद शरजील ने Modern History में JNU से MA और M.Phil किया और अभी PhD कर रहा है.


शरजील पर 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में देश विरोधी बातें करने और देश को तोड़ने जैसे भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. शरजील की फेसबुक प्रोफाइल खंगालने पर पता चलता है कि चाहे अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मसला हो या कश्मीर से धारा 370 हटाने का, शरजील इमाम हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखता रहा है. शरजील इमाम लंबे समय से देश के अलग-अलग कोनों और यूनिवर्सिटीज में जाकर भाषण देता रहा है.