Andhra Pradesh Congress: आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख वाइ.एस शर्मिला रेड्डी ने फिर एक बार अपने भाई और राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस कमेटी (YSRCP) पर हमला बोला है. उन्होंने YSRCP और तेलगु देशम पार्टी (TDP) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिली-भगत कर राज्य को बर्बाद कर देने का आरोप लगाया है. 


उन्होंने ये आरोप बुधवार को तब लगाए जब उनकी उपस्थिति में YSRCP और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कई नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन थाम रहे थे. इन नेताओं में आंध्र प्रदेश टेक्नोलॉजी सर्विसेज के पूर्व अध्यक्ष के. प्रसाद रेड्डी, क्रिकेटर कमलाकर, महिला नेता बोट्टा स्वर्णा, टीवी सीरियल एक्टर सरस्वती और कई क्षेत्रीय नेता शामिल रहे. 


'जगन अन्ना भूल गए स्पेशल कैटेगरी स्टेटस की मांग'


विशाखापट्टनम में इस कार्यक्रम के बाद जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शर्मिला ने अपने भाई की सरकार और उनसे पूर्व की TDP पर बीजेपी से मिली-भगत कर आंध्र प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू का बीजेपी के साथ गठबंधन दिखाई देता है, जबकि YSRCP का नहीं. इस दौरान शर्मिला ने कहा कि जगन मोहन रेड्डी स्पेशल कैटेगरी स्टेटस की मांग को भी सरकार में आने के बाद भूल गए हैं. 


उन्होंने कहा, '2019 के चुनाव से पहले जगन अन्ना ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद वो स्पेशल कैटेगरी स्टेटस की मांग करेंगे, लेकिन सरकार में आते ही वो इसे भूल गए.' इसी के साथ शर्मिला ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या जगन सत्ता में आने के बाद एक दिन भी अपने शब्दों पर खरे उतरे? उन्होंने आंध्र प्रदेश के उत्तरी हिस्से के साथ धोखा करने का आरोप भी TDP और YSRCP पर लगाया. 


जगन सरकार पर लगाया निजीकरण बढ़ाने का आरोप


आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शर्मिला रेड्डी ने विशाखापट्टनम में कुछ प्राइवेट कंपनियों को बढ़ावा देने का आरोप भी YSRCP और TDP पर लगाया. उन्होंने कहा कि गंगावरम पोर्ट अडाणी ग्रुप को बेच दिया गया. 30 साल की लीज के बाद ये पोर्ट सरकार को सुपुर्द किया जाना था, लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुए सरकार का 10 प्रतिशत हिस्सा भी बेच दिया गया.


उन्होंने विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण की साजिश रचने का भी आरोप लगाया. शर्मिला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के शासन में 3 मिलियन मीट्रिक टन से प्रोडक्शन 7 मिलियन मीट्रिक टन तक बढ़ गया था. अब वो इसके निजीकरण की कोशिश में लगे हैं, जिससे 30 हजार लोग सड़कों पर आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब राज्य और केंद्र की सत्ता में लाना होगा. इसी दौरान उन्होने YSRCP और TDP को बीजेपी का सपोर्टर बताया और उन्हें हराने की हुंकार भी भरी.


9 दिनों के लिए आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं शर्मिला रेड्डी


शर्मिला रेड्डी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP प्रमुख जगनमोहन रेड्डी की बहन हैं और उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है. कांग्रेस ने शर्मिला रेड्डी को पार्टी में शामिल करने के बाद उन्हें आंध्र प्रदेश कांग्रेस का मुखिया बना दिया. अब शर्मिला रेड्डी 9 दिनों के आंध्र प्रदेश दौरे पर हैं, जहां वो YSRCP कांग्रेस को चुनौती दे रही हैं कि वो उनके भाई यानी जगनमोहन रेड्डी की सरकार के किए विकास कार्य उन्हें दिखाएं. 


ACB Raid: 20 से अधिक जगह रेड में मिली 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति, जानिए कौन है बेनामी संपत्ति का नया धनकुबेर?