नई दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संघ के कार्यक्रम में जाने के कुछ घंटे बीतने के बाद ही उनकी फेक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगीं. इसको लेकर उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि जिसका डर था और जिसके लिए मैंनें अपने पिता को आगाह किया था वही हुआ. अभी कुछ घंटे भी नहीं हुए हैं और लेकिन बीजेपी/आरएसएस की डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ने पूरे जोरशोर से अपना काम करना शुरू कर दिया है.


दरअसल कल प्रणब मुखर्जी के संघ के कार्यक्रम में जाने के बाद सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ की गयी तस्वीरों में ऐसा नजर आ रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति संघ नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरह अभिवादन कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने संघ की यूनिफॉर्म की टोपी भी लगा रखी है. इसी को लेकर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ये ट्वीट किया है. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्विटर यूजर रुचि शर्मा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इस बात को कहा.






प्रणब मुखर्जी का संघ के तृतीय वर्ष वर्ग के कार्यक्रम में जाने का कई कांग्रेसी नेता और खुद उनकी बेटी विरोध कर रहे थे और उनका ऐसा मानना था कि इससे प्रणब की छवि को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रणब के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने से एक दिन पहले इसके विरोध में ट्वीट किया था और अपने पोस्ट के जरिये उन्होंने नाखुशी जाहिर की थी.





कल कार्यक्रम में क्या हुआ
कल पूर्व राष्ट्रपति के संबोधन से पहले संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि आरएसएस के कार्यक्रम में मुखर्जी के भाग लेने को लेकर छिड़ी बहस ‘निरर्थक’ है और उनके संगठन में कोई भी व्यक्ति बाहरी नहीं है. भागवत ने कहा कि इस कार्यक्रम के बाद भी मुखर्जी वही रहेंगे जो वह हैं और संघ वही रहेगा जो वह है.


प्रणब मुखर्जी ने संबोधन में क्या कहा
प्रणब मुखर्जी ने कहा, ''प्रति दिन हम अपने आसपास बढ़ी हुई हिंसा देखते हैं. इस हिंसा के मूल में भय , अविश्वास और अंधकार है.’’पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हमें अपने सार्वजनिक विमर्श को हिंसा से मुक्त करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हमें शांति , सौहार्द्र और प्रसन्नता की ओर बढ़ना होगा. मुखर्जी ने कहा कि हमारे राष्ट्र को धर्म , हठधर्मिता या असहिष्णुता के माध्यम से परिभाषित करने का कोई भी प्रयास केवल हमारे अस्तित्व को ही कमजोर करेगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे मुखर्जी ने संघ के स्वयंसेवकों के ट्रेनिंग के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात नागपुर के रेशमबाग में स्थित आरएसएस मुख्यालय में कही.


प्रणब के राष्ट्रवाद पाठ पर कांग्रेस बोली- मोदी को राजधर्म की याद दिलाई, RSS ने कहा- विविधता भारत की आत्मा

राष्ट्रवाद, नेहरूवाद, देशभक्ति और सहिष्णुता पर RSS को प्रणब मुखर्जी ने दिया मंत्र, पढ़े भाषण की 10 खास बातें

BJP ज्वाइन करने की खबर से शर्मिष्ठा मुखर्जी का इनकार, कहा- कांग्रेस छोड़ने से पहले राजनीति छोड़ दूंगी