पीएम मोदी ने की 'प्रणव दा' के कामों की तारीफ, शर्मिष्ठा बोलीं- आप कांग्रेस की प्रशंसा कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न से नवाजे जाने पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की तारीफ की तो इसपर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने चुटकी ली. उन्होंने कहा पीएम मोदी आप कांग्रेस की तारीफ कर रहे हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न से नवाजे जाने को लेकर बधाई दी और कहा कि यह राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए उचित सम्मान है.अब पीएम मोदी के इस ट्वीट पर दिल्ली महिला कांग्रेस की प्रमुख और प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने चुटकी ली है.
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा,''प्रणव मुखर्जी ने पूरी ज़िंदगी देश की सेवा बतौर कांग्रेसी (राष्ट्रपति का कार्यकाल छोड़कर) किया है. जब आप उनके योगदान को सराहते हैं, तो आप गलती से ही सही कांग्रेस के योगदान को भी स्वीकार करते हैं. इसे स्वीकार करने के लिए धन्यवाद.''
Sir, @CitiznMukherjee has served the nation all his life as @INCIndia member (except his Presidential years). When you recognise his contribution, you also by default acknowledge Congress’ contribution. Thanks for acknowledging it???????? https://t.co/z7WPzv9KIh
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) August 9, 2019
क्या कहा था पीएम मोदी ने मुखर्जी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बृहस्तपतिवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया था. जिसके बाद उन्हें बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को और अधिक विकसित बनाने की खातिर कोई कसर नहीं छोड़ने के लिए आपको धन्यवाद ।... आपको भारत रत्न लेते हुए देखना सम्मान की बात है... आपने देश के लिए जो कुछ भी किया है, यह उसके लिए उचित सम्मान है.’’
यह भी देखें